अमेठी पुलिसः ग्राम प्रधान के भाई की ईंट-पत्थर से हमला कर हत्या, मोटरसाइकिल से अमेठी से कडेरगांव जा रहा था तभी रास्ते में...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 29, 2024 10:22 IST2024-06-29T10:21:12+5:302024-06-29T10:22:16+5:30

Amethi Police: मोटरसाइकिल पर बैठे सौरभ ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Amethi Police gram pradhan brother attacked and killed bricks and stones going from Amethi to Kadergaon motorcycle when on way... | अमेठी पुलिसः ग्राम प्रधान के भाई की ईंट-पत्थर से हमला कर हत्या, मोटरसाइकिल से अमेठी से कडेरगांव जा रहा था तभी रास्ते में...

अमेठी पुलिसः ग्राम प्रधान के भाई की ईंट-पत्थर से हमला कर हत्या, मोटरसाइकिल से अमेठी से कडेरगांव जा रहा था तभी रास्ते में...

Highlightsघटना में अजय गंभीर रूप से घायल हो गया।अजय सिंह अमेठी थाना क्षेत्र के कडेरगांव का रहने वाला था।कडेरगांव के प्रधान पवन सिंह का भाई था।

अमेठीः अमेठी जिले में बेनीपुर के पास एक ग्राम प्रधान के भाई की कथित रूप से ईंट-पत्थर से हमला करके हत्या कर दी गयी। पुलिस अधीक्षक अनुप कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि अजय सिंह (45) शुक्रवार की रात अपने साथी सौरभ के साथ मोटरसाइकिल से अमेठी से कडेरगांव जा रहा था तभी रास्ते में अमेठी-सुल्तानपुर मार्ग पर बेनीपुर नहर के पास मोनू पासी समेत दो लोगों ने उस पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि इस घटना में अजय गंभीर रूप से घायल हो गया और उसके साथ मोटरसाइकिल पर बैठे सौरभ ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि अजय सिंह अमेठी थाना क्षेत्र के कडेरगांव का रहने वाला था। उन्होंने बताया कि वह कडेरगांव के प्रधान पवन सिंह का भाई था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शुरुआती जांच में मालूम हुआ है कि हमलावरों का अजय सिंह के साथ विवाद था और वारदात के वक्त हमलावर नशे में थे। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में मुकदमा दर्ज कर हमलावरों की तलाश की जा रही है। 

Web Title: Amethi Police gram pradhan brother attacked and killed bricks and stones going from Amethi to Kadergaon motorcycle when on way...

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे