अलवर गैंगरेप मामलाः गैंगरेप पीड़िता को गहलोत सरकार ने दी आर्थिक मदद, जिले के SP को हटाया

By भाषा | Updated: May 8, 2019 14:23 IST2019-05-08T14:23:34+5:302019-05-08T14:23:34+5:30

राज्य सरकार ने थाना गाजी गैंगरेप पीड़िता को अनुसूचित जाति/जन जाति और अनुसूचित जनजाति(अत्याचार निवारण) नियम-1989 नियम 1995 एवं यथा संशोधित 2018के नियम 12(4) के प्रावधानों के तहत 4 लाख, 12 हजार, 500 रुपये की अंतरिम सहायता राशि स्वीकृत की है।

Alwar gangrape case: Gehlot government gives financial support to gangraped victim | अलवर गैंगरेप मामलाः गैंगरेप पीड़िता को गहलोत सरकार ने दी आर्थिक मदद, जिले के SP को हटाया

Demo Pic

राजस्थान सरकार ने अलवर जिले के थाना गाजी क्षेत्र में एक महिला के साथ पांच आरोपियों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले के संदर्भ में अलवर के पुलिस अधीक्षक राजीव पचार को हटा दिया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) राजीव स्वरूप की ओर से मंगलवार (सात मई) को रात जारी आदेश के अनुसार अलवर पुलिस अधीक्षक पचार अग्रिम आदेश की प्रतीक्षा में रहेंगे।

राज्य सरकार ने थाना गाजी गैंगरेप पीड़िता को अनुसूचित जाति/जन जाति और अनुसूचित जनजाति(अत्याचार निवारण) नियम-1989 नियम 1995 एवं यथा संशोधित 2018के नियम 12(4) के प्रावधानों के तहत 4 लाख, 12 हजार, 500 रुपये की अंतरिम सहायता राशि स्वीकृत की है।

गृह विभाग के निर्देश अनुसार, पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान की गई है उल्लेखनीय है कि राजस्थान के अलवर जिले के थानागाजी थाना क्षेत्र में अपने पति के साथ बाइक पर जा रही एक महिला के साथ उसके पति के सामने ही पांच आरोपियों ने कथित तौर पर दुष्कर्म कर घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था।

इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं थानाधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। 26 अप्रैल को हुई इस घटना के संबंध में दो मई को पांच आरोपियों के खिलाफ संबंधित आईपीसी और एससी/एसटी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

Web Title: Alwar gangrape case: Gehlot government gives financial support to gangraped victim

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे