भावुक अपील पर रक्षा मंत्री ने उठाया बड़ा कदम, छावनियों की सड़कें आम जनता के लिए खुलीं

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: May 27, 2018 11:51 AM2018-05-27T11:51:17+5:302018-05-27T11:51:17+5:30

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण का एक अनोखा रूप देखने को मिला है। हाल ही में रक्षामंत्री ने सांसदों की भावुक अपील के बाद देश की छावनियों की सड़कों का इस्तेमाल करने की अनुमति अब आम लोगों को भी दे दी है।

defence minister order to open cantonment roads to public came after pleas from mps | भावुक अपील पर रक्षा मंत्री ने उठाया बड़ा कदम, छावनियों की सड़कें आम जनता के लिए खुलीं

भावुक अपील पर रक्षा मंत्री ने उठाया बड़ा कदम, छावनियों की सड़कें आम जनता के लिए खुलीं

नई दिल्ली, 27 मई: रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण का एक अनोखा रूप देखने को मिला है। हाल ही में रक्षामंत्री ने सांसदों की भावुक अपील के बाद देश की छावनियों की सड़कों का इस्तेमाल करने की अनुमति अब आम लोगों को भी दे दी है। दरअसल इसके लिए उन्होंने सैन्य अफसरों के साथ उनकी पत्नियों ने भी साक्षात्कार अभिायन चलाया था

जम्मू-कश्मीर अलगाववादी नेता शाबिर शाह की बेटी ने CBSE में किया टॉप

 चार मई, 2018 को रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस अहम फैसले के लिए सासंदों, देश की सभी 62 छावनियों के चुने हुए उपाध्यक्ष, मिलिट्री के वरिष्ठ अधिकारी के अलावा सेना मुख्यालय और रक्षा प्रतिष्ठान महानिदेशालय के साथ 21 मई को मीटिंग की। 

सेना के मुख्यालय ने एक पत्र जारी कर इस मामले पर बताया कि सभी बैरियर्स, चैक पोस्ट और रोड ब्लॉक्स को हटा लिया जाएगा। इसके साथ ही ना उनको राको जाए, ना ही वाहनों की तलाशी व रोका जाए। खबर के अनुसार मंत्रियों, सांसदों और छावनी बोर्ड के सदस्य ने रक्षा मंत्री से कहा कि छावनियों की सड़के बंद होने के कारण आम लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ता है।

मायावती ने अपने भाई आनंद को BSP के उपाध्यक्ष पद से हटाया, चुनावों में गठबंधन को लेकर रखी ये शर्तें

इतना ही नहीं खबरों की मानें तो देश की 22 छावनियों के 52 रोड पूरी तरह से बंद थे। जबकि 15 छावनियों के 47 रोड आंशिक रूप से आर्मी द्वारा बंद रहा करते थे। इनमें से कुछ सड़के तो करीब दो दशकों तक बंद रहीं। इलाहाबाद छावनी का मौलाना आजाद मार्ग रोड तो साल 1998 से बंद रहा है।

Web Title: defence minister order to open cantonment roads to public came after pleas from mps

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे