इलाहाबाद: दलित लॉ स्टूडेंट की बेहरहमी से हत्या के बाद छात्रों ने निकाला जुलूस, जानें घटना की पूरी टाइमलाइन

By पल्लवी कुमारी | Published: February 12, 2018 01:23 PM2018-02-12T13:23:03+5:302018-02-12T13:32:41+5:30

यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने इलाहाबाद पुलिस से मामले की रिपोर्ट मांगी है, दो पुलिसकर्मी सस्पेंड और मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Allahabad dalit law student died timeline: samajwadi yuvjan and aisa student protest or demand for Compensation | इलाहाबाद: दलित लॉ स्टूडेंट की बेहरहमी से हत्या के बाद छात्रों ने निकाला जुलूस, जानें घटना की पूरी टाइमलाइन

इलाहाबाद: दलित लॉ स्टूडेंट की बेहरहमी से हत्या के बाद छात्रों ने निकाला जुलूस, जानें घटना की पूरी टाइमलाइन

उत्तर प्रदेश इलाहाबाद में कटरा इलाके में लॉ के दलित छात्र दिलीप सरोज की कुछ दबंगों ने पीट-पीटकर बेहरहमी से हत्या कर दी। यह मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। समाजवादी छात्रसभा और आईसा के छात्रों ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से एसएसपी दफ्तर तक जुलूस निकाला। छात्रों ने एसएसपी दफ्तर का घेरावकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं छात्रों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने के साथ ही आरोपियों की जल्द से जल्द ​गिरफ्तारी की मांग की है। 

एसएसपी ने प्रदर्शनकारियों को सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया। मामले में यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने इलाहाबाद पुलिस से मामले की रिपोर्ट तलब की है। एसएसपी ने लापरवाही पर चौकी इंचार्ज कटरा दयाराम व सिपाही सरफराज अहमद को सस्पेंड कर दिया है। एसएसपी ने मामले की जांच एसपी सिटी सिद्धार्थ मीणा को सौंपी है और अब आरोपियों की लोकेशन ट्रेस की जा रही है। मामले के मुख्य आरोपी कालका रेस्टोरेंट के वेटर को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश हो रही है। 

जानें क्या है घटना की पूरी टाइम लाइन 

- 9 फरवरी : रात 11 बजे हुई मारपीट

9 फरवरी की रात दिलीप सरोज कालका रेस्टोरेंट में खाना खाने गया था। खाना खाते वक्त दिलीप सरोज का पैर गलती से वहां बैठे कुछ लोगों से टकरा गया। इसके बाद उन बदमाशों ने दिलीप सरोज को पीटना शुरू कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पीटते वक्त उन लोगों ने कुछ अपने अन्य साथियों को भी बुला लिया। बाइक और फॉर्च्यूनर से आए करीब आधा दर्जन लोगों ने दिलीप को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। दबंगों ने दिलीप सरोज को हॉकी स्टिक, रॉड से पिटाई की।  

10 फरवरी : हॉस्पिटल में चल रहा था इलाज
 9 फरवरी की रात को ही दिलीप को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। जहां 10 फरवरी को वह इलाज के दौरान कौमा में चला गया था।

11 फरवरी : इलाज के दौरान दिलीप की हुई मौत
कौमा में जाने के बाद दिलीप की इलाज के दौरान मौत हो गई। 

11 फरवरी:  सीसीटीवी फूटेज हुआ वायरल 

दिलीप की मौत के बाद मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। वीडियो के आधार पर आरोपी की पहचान की गई है और  कालका रेस्टोरेंट के वेटर को गिरफ्तार किया गया।

कौन है दिलीप सरोज

दिलीप सरोज रायपुर का निवासी है। वह इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में द्वितीय वर्ष में एलएलबी की पढ़ाई  कर रहा था। स्थानीय मीडियो रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि दिलीप एक दलित युवक था और कहीं-न-कहीं मौत की वजह भी यही रही होगी। हालांकि फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Web Title: Allahabad dalit law student died timeline: samajwadi yuvjan and aisa student protest or demand for Compensation

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे