कर्नाटक: सभी स्कूलों में अलग-अलग ईमेल आईडी से आया बम विस्फोट की धमकी भरा मेल, जांच करने पर पुलिस को नहीं मिला कोई सबूत

By रुस्तम राणा | Published: April 8, 2022 05:11 PM2022-04-08T17:11:27+5:302022-04-08T17:13:48+5:30

बेंगलुरु पूर्वी क्षेत्र के एशिनल पुलिस कमिशनर सुब्रमण्येश्वर राव ने कहा, हमें 8 स्कूलों से शिकायत मिली थी। सारे स्कूलों में अलग ईमेल आईडी का इस्तेमाल हुआ है।

All the bomb threat emails have been sent from different email IDs says Benglaluru Police | कर्नाटक: सभी स्कूलों में अलग-अलग ईमेल आईडी से आया बम विस्फोट की धमकी भरा मेल, जांच करने पर पुलिस को नहीं मिला कोई सबूत

कर्नाटक: सभी स्कूलों में अलग-अलग ईमेल आईडी से आया बम विस्फोट की धमकी भरा मेल, जांच करने पर पुलिस को नहीं मिला कोई सबूत

Highlightsबेंगलुरू पुलिस ने कहा- हमें स्कूलों की जांच करने के बाद कुछ नहीं मिला हैपुलिस की 2 टीमें ईमेल के स्रोत का पता लगाने के लिए काम कर रही हैं

बेंगलुरू: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में शुक्रवार सात स्कूलों को ‘ई-मेल’ के जरिए बम से विस्फोट की धमकी मिली है। पुलिस ने कहा है सभी स्कूलों में अलग-अलग ईमेल आईडी से मेल भेजा गया है। बेंगलुरु पूर्वी क्षेत्र के एशिनल पुलिस कमिशनर सुब्रमण्येश्वर राव ने कहा, हमें 8 स्कूलों से शिकायत मिली थी। सारे स्कूलों में अलग ईमेल आईडी का इस्तेमाल हुआ है।

पुलिस कमिश्नर ने कहा यह घटना इन स्कूलों में होने वाली SSLC परीक्षाओं के साथ भी मेल खा रहा था। पहले भी जब परीक्षाएं हुई हैं तब भी ऐसी फर्जी कॉल आई हैं। उन्होंने कहा, हमें स्कूलों की जांच करने के बाद कुछ नहीं मिला है। हमारी 2 टीमें ईमेल के स्रोत का पता लगाने के लिए काम कर रही हैं। स्रोत का पता चलने के बाद हम व्यक्ति के ख़िलाफ़ कानूनी कार्रवाई करेंगे। 

बता दें कि शुक्रवार को बेंगलुरु शहर के विभिन्न स्कूलों को धमकी भरा मेल भेजा गया। इस मेल में कहा गया कि स्कूल में 'बेहद शक्तिशाली बम' लगाया गया है। जिन स्कूलों को धमकी मिली उनमें महादेवपुरा स्थित ओपलन इंटरनेशनल स्कूल, वरथुर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल, हेनूर स्थित न्यू एकेडमी स्कूल, सेंट विंसेंट पॉल स्कूल और गोविंदपुरा इंडियन पब्लिक स्कूल शामिल हैं।
 

Web Title: All the bomb threat emails have been sent from different email IDs says Benglaluru Police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे