UP News: डिलीवरी के दौरान नवजात के सिर पर लगा ब्लेड, डॉक्टरों ने बिन बताए दूसरे अस्पताल किया रेफर; अलीगढ़ में नर्सिंग होम का कारनामा

By अंजली चौहान | Updated: April 26, 2025 13:15 IST2025-04-26T13:12:24+5:302025-04-26T13:15:03+5:30

UP News:राजूल नर्सिंग होम अंजुला भार्गव डॉक्टर के द्वारा महिला का ऑपरेशन करते समय नवजात शिशु के सर में लगा ब्लेड

Aligarh Rajul Nursing Home doctor Anjula Bhargava was operating on woman blade hit head of newborn baby causing deep wound family was not informed family members created ruckus at hospital | UP News: डिलीवरी के दौरान नवजात के सिर पर लगा ब्लेड, डॉक्टरों ने बिन बताए दूसरे अस्पताल किया रेफर; अलीगढ़ में नर्सिंग होम का कारनामा

UP News: डिलीवरी के दौरान नवजात के सिर पर लगा ब्लेड, डॉक्टरों ने बिन बताए दूसरे अस्पताल किया रेफर; अलीगढ़ में नर्सिंग होम का कारनामा

UP News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक प्राइवेट नर्सिंग होम की लापरवाही का मामला सामने आया है। जहां एक नवजात के साथ इतना बुरा हुआ कि जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता। दरअसल, राजुल नर्सिंग होम की डॉक्टर अंजिल भार्गव ने  महिला का ऑपरेशन करते वक्त बच्चे  के सर में ब्लेड लग दिया, और जिसकी वजह से सर में गहरा घाव हो गया। डॉक्टर के द्वारा  इस बात की सूचना अस्पताल की डॉक्टर ने परिवार को नहीं दी, जैसे इस बात की सूचना जब परिवार को हुई तो परिवार के लोगों ने अस्पताल पर हंगामा करना शुरू कर दिया।

डिबाई निवासी कृष्ण भारद्वाज नाम का एक युवक अपनी  पत्नी की डिलीवरी कराने के लिए अस्पताल में आया था। उक्त युवक के द्वारा बताया गया कि डिलीवरी करते समय नवजात बच्चे के सर में ब्लेड लग गया, और बच्चे के सर में गहरा घाव हो गया। इस बात की सूचना डॉक्टर एवं अस्पताल स्टाफ ने परिवार को नहीं दी, और बच्चे को सीरियस बता कर दूसरे अस्पताल में भारती कर दिया, जब बच्चा स्वस्थ हुआ और परिवार के पास पहुंचा तो देखा कि सर में गहरा घाव है।

जब परिवार के द्वारा इस बात की जानकारी डॉक्टर से ली गई तो डॉक्टर ने इस बारे में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया, इस बात से नाराज परिवार के द्वारा अस्पताल पर हंगामा किया गया। डॉक्टर की लापरवाही को देखते हुए परिवार के द्वारा संबंधित थाने में तहरीर भी दी गई है।

मौके पर थाना पुलिस पहुंची और हंगामा शांत कराया, कृष्ण भारद्वाज के द्वारा बताया गया कि जब वह डॉक्टर से बात कर रहे थे तो डॉक्टर के द्वारा पत्रकार ,प्रशासन एवं  जनप्रतिनिधियों को गाली देते हुए कहा कि तुम्हे  जो करना है कर सकते हो मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता, ऐसे डॉक्टरों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग को संज्ञान लेना चाहिए और ऐसे अस्पताल के ऊपर सख्त से सख्त  कार्रवाई होनी चाहिए।

कृष्ण भारद्वाज ने जब अस्पताल से जीएसटी बिल मांगे तो अस्पताल ने वह भी देने से इनकार कर दिया, और कच्चे बिल देने लगे, उक्त युवक के द्वारा कच्चे लेने से इनकार कर दिया, कहीं ना कहीं अस्पताल की मानसिकता संधिक्त नजर आती है। ऐसे अस्पताल पर शासन और प्रशासन को संज्ञान लेना चाहिए।

Web Title: Aligarh Rajul Nursing Home doctor Anjula Bhargava was operating on woman blade hit head of newborn baby causing deep wound family was not informed family members created ruckus at hospital

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे