अलीगढ़ः शीतल पेय में नशीला पदार्थ मिला कर मथुरा के होटल में युवती के साथ दुष्कर्म, इगलास थाने में तैनात सिपाही पर मामला दर्ज
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 2, 2022 15:54 IST2022-06-02T15:53:47+5:302022-06-02T15:54:49+5:30
युवती का आरोप है कि एटा के नया बास गांव का निवासी शशि कपूर 24 मई की रात उसके घर पहुंचा और पत्नी के बीमार होने की बात कही। युवती का परिचित सिपाही कपूर इगलास थाने में तैनात है।

शिकायत के अनुसार, सिपाही ने उसे घटना के बारे में मुंह खोलने पर वीडियो सोशल मीडिया पर डालने और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी।
कन्नौजः अलीगढ़ जिले के इगलास थाने में तैनात एक सिपाही के खिलाफ शीतल पेय में नशीला पदार्थ मिला कर युवती के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।
पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार की रात पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा के आदेश पर सौरिख थाने में तैनात सिपाही के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। युवती का आरोप है कि एटा के नया बास गांव का निवासी शशि कपूर 24 मई की रात उसके घर पहुंचा और पत्नी के बीमार होने की बात कही। युवती का परिचित सिपाही कपूर इगलास थाने में तैनात है।
युवती ने शिकायत में आरोप लगाया है कि वह सिपाही के साथ चली गई जिसने रास्ते में उसे नशीले पदार्थ वाला शीतल पेय पिलाया। युवती के अनुसार, वह शीतल पेय पी कर बेहोश हो गई जिसके बाद सिपाही ने उसे मथुरा के एक होटल ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसका वीडियो बनाया।
शिकायत के अनुसार, सिपाही ने उसे घटना के बारे में मुंह खोलने पर वीडियो सोशल मीडिया पर डालने और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। उसके अनुसार, घर वालों ने किसी तरह उसका पता लगा कर उसे सिपाही के चंगुल से मुक्त कराया और फिर उसने शिकायत दर्ज कराई।
बलिया में किशोरी के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
बलिया जिले के नगरा थाना क्षेत्र के एक गांव में 19 वर्षीय एक किशोरी के साथ कथित बलात्कार के आरोप में पुलिस ने बृहस्पतिवार को एक युवक को गिरफ्तार किया है। नगरा थाना के प्रभारी देवेंद्र नाथ दूबे ने बताया कि इसी थाना क्षेत्र के एक गांव की 19 वर्षीय किशोरी की शिकायत पर उसी के गांव के रहने वाले युवक राजा गुप्ता के विरुद्ध बुधवार को नामजद मुकदमा दर्ज किया गया।
उन्होंने तहरीर का हवाला देते हुए बताया कि राजा गुप्ता से किशोरी की फोन पर बातचीत होती थी। राजा ने ब्लैकमेल कर उसके साथ गत 19 मई को कथित बलात्कार किया और उसे जान से मारने की धमकी दी। धमकी से डर कर किशोरी खामोश रही लेकिन बाद में अपने अभिभावकों को आपबीती बताई। किशोरी को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। राजा गुप्ता को बृहस्पतिवार को तड़के उसके गांव से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।