आकांक्षा दुबे मौत मामला: भोजपुरी गायक समर सिंह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

By अनिल शर्मा | Published: April 9, 2023 07:31 AM2023-04-09T07:31:03+5:302023-04-09T07:46:01+5:30

समर सिंह और उसके भाई संजय के खिलाफ लगाए गए आरोपों में क्रमश: धारा 306 के तहत आत्महत्या के लिए उकसाना और भारतीय दंड संहिता की धारा 506 के तहत आपराधिक धमकी शामिल है।

Akanksha Dubey suicide case Bhojpuri singer Samar Singh sent to 14-day judicial custody | आकांक्षा दुबे मौत मामला: भोजपुरी गायक समर सिंह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

आकांक्षा दुबे मौत मामला: भोजपुरी गायक समर सिंह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

Highlightsवाराणसी पुलिस ने समर सिंह को 7 अप्रैल को गाजियाबाद के चार्म्स कैसल सोसाइटी के एक फ्लैट से गिरफ्तार किया था। समर सिंह ने अदालत के समक्ष अपनी जमानत के लिए आवेदन दिया जिसे बाद में खारिज कर दिया गया। अभिनेत्री की माँ मधु दुबे ने समर सिंह पर हत्या का आरोप लगाया है।

वाराणसीः  भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री आकांक्षा दुबे को आत्महत्या के लिए कथित तौर पर मजबूर करने को लेकर गायक समर सिंह को गाजियाबाद से गिरफ्तार करने के बाद शुक्रवार वाराणसी की अदालत में पेश किया गया जहां अदालत ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। 

अधिवक्ता शशांक शेखर त्रिपाठी ने कहा कि समर सिंह ने अदालत के समक्ष अपनी जमानत के लिए आवेदन दिया जिसे बाद में खारिज कर दिया गया। समर सिंह और उसके भाई संजय के खिलाफ लगाए गए आरोपों में क्रमश: धारा 306 के तहत आत्महत्या के लिए उकसाना और भारतीय दंड संहिता की धारा 506 के तहत आपराधिक धमकी शामिल है।

वाराणसी पुलिस ने समर सिंह को 7 अप्रैल को गाजियाबाद के राज नगर विस्तार क्षेत्र में चार्म्स कैसल सोसाइटी के एक फ्लैट से गिरफ्तार किया था। मेडिकल कराने के बाद उसे स्थानीय अदालत में पेश किया गया फिर उसे वाराणसी लाया गया। समर सिंह पर आकांक्षा दुबे को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है। वहीं अभिनेत्री की माँ ने सिंह बंधुओं पर हत्या का आरोप लगाया है।

26 वर्षीय अभिनेत्री आकांक्षा दुबे 26 मार्च को वाराणसी में अपने होटल के कमरे में मृत पाई गई थी। वह वाराणसी में अपनी अगली फिल्म 'लायक हूं मैं नालायक नहीं' की शूटिंग कर रही थी। उनकी आत्महत्या के बाद, आकांक्षा की माँ मधु दुबे ने सिंह और उसके भाई के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें दावा किया गया था कि जब भी वह किसी अन्य अभिनेताओं के साथ काम करना चाहती थी तो गायक उसे मारता-पीटता था। 

चौंकाने वाली बात यह है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में उसके पेट में एक अज्ञात भूरे रंग के तरल पदार्थ की मौजूदगी और उसकी कलाई पर चोट के निशान भी सामने आए। आजतक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आकांक्षा 2018 में डिप्रेशन से जूझ रही थीं और उन्होंने प्रोफेशनल ब्रेक लेने का फैसला किया था। जैसे-तैसे वह इससे बाहर निकल पाईं। आकांक्षा ने 17 साल की उम्र में 'मेरी जंग मेरा फैसला' से डेब्यू करने के बाद, आकांक्षा ने 'कसम पैदा करने वाले की 2', 'मुझसे शादी करोगी', 'वीरों के वीर' जैसी फिल्मों में काम किया।

Web Title: Akanksha Dubey suicide case Bhojpuri singer Samar Singh sent to 14-day judicial custody

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे