Agra UP: गुजराती महिला से अवैध संबंध?, पत्नी राधा ने पति केशव से पूछा तो धारदार हथियार से गले और पेट पर वार कर मार डाला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 19, 2025 13:27 IST2025-02-19T13:26:55+5:302025-02-19T13:27:53+5:30

Agra UP: ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी जिसने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Agra UP Illicit relationship Gujarat woman When wife Radha asked husband Keshav killed hitting neck stomach sharp weapon uttar pradesh police | Agra UP: गुजराती महिला से अवैध संबंध?, पत्नी राधा ने पति केशव से पूछा तो धारदार हथियार से गले और पेट पर वार कर मार डाला

सांकेतिक फोटो

Highlightsकेशव ने राधा के गले और पेट पर कई वार किए जिससे मौके पर ही मौत हो गई।गुजरात की महिला से अवैध संबंध थे और राधा को जानकारी हो गई थी।गुजरात वाली महिला ने केशव को राधा की हत्या के लिए उकसाया था।

Agra UP: उत्तर प्रदेश में आगरा के इरादत नगर क्षेत्र में एक व्यक्ति ने धारदार हथियार से अपनी पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। सहायक पुलिस आयुक्त वीरेंद्र कुमार ने मंगलवार को बताया कि सोमवार शाम इरादत नगर थाना क्षेत्र के बाग खिन्नी गांव में केशव नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी राधा (32) पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि केशव ने राधा के गले और पेट पर कई वार किए जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी जिसने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मृतका के भाई नीरज ने बताया, ‘‘ केशव के गुजरात की एक महिला से अवैध संबंध थे और राधा को इन संबंधों की जानकारी हो गई थी। गुजरात वाली महिला ने केशव को राधा की हत्या के लिए उकसाया था।’’ सहायक पुलिस आयुक्त ने बताया कि अभी तक की जांच में अवैध संबंधों की बात सामने आ रही है, विस्तृत जांच की जा रही है और आरोपी केशव की तलाश की जा रही है।

पंजाब : पत्नी की हत्या के आरोप में आप नेता, उसकी महिला मित्र समेत छह लोग गिरफ्तार

पंजाब में पुलिस ने पत्नी की हत्या के सिलसिले में सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) के एक स्थानीय नेता, उसकी महिला मित्र और चार अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि अनोख मित्तल की पत्नी लिप्सी मित्तल (33) की शनिवार को यहां एक गांव के पास लुटेरों ने हत्या कर दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब अनोख और उनकी पत्नी लिप्सी लुधियाना-मलेरकोटला रोड पर एक होटल से खाना खाकर घर लौट रहे थे। अनोख ने शुरू में पुलिस को बताया था कि शनिवार को लुटेरों ने उन्हें रोका धारदार हथियारों से हमला किया और उनकी कार लेकर भाग गए। पुलिस आयुक्त कुलदीप सिंह चहल ने बताया कि हत्या का मुख्य साजिशकर्ता महिला का पति ही निकला।

चहल ने बताया कि पुलिस ने महिला के पति और स्थानीय आप नेता एवं व्यवसायी अनोख मित्तल (35) तथा उसकी 24 वर्षीय प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि अनोख की पत्नी को पता चला कि उसके पति का विवाहेतर संबंध है, जिसके बाद उसने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर यह योजना बनाई।

पुलिस आयुक्त ने बताया कि अनोख और उसकी प्रेमिका के अलावा चार भाड़े के हत्यारों अमृतपाल सिंह उर्फ ​​बल्ली (26), गुरदीप सिंह उर्फ ​​मन्नी (25), सोनू सिंह (24) और सागरदीप सिंह उर्फ ​​तेजी (30) को भी गिरफ्तार किया गया है। 

Web Title: Agra UP Illicit relationship Gujarat woman When wife Radha asked husband Keshav killed hitting neck stomach sharp weapon uttar pradesh police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे