मंत्री की सुरक्षा में तैनात यूपी पुलिस के दरोगा ने फोन पर बात करते-करते निकाली रिवाल्वर और खुद को मार ली तीन गोलियां

By भाषा | Updated: October 2, 2018 17:30 IST2018-10-02T17:30:25+5:302018-10-02T17:30:25+5:30

यूपी पुलिस के दरोगा के खुद को गोली मारने की सूचना पर थानाध्यक्ष अल्लागंज, राजेपुर व अमृतपुर की पुलिस मौके पर पहुंची। उन्हें तत्काल लोहिया अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

after vivek tiwari shooting up police daroga posted in state minister security killed himself | मंत्री की सुरक्षा में तैनात यूपी पुलिस के दरोगा ने फोन पर बात करते-करते निकाली रिवाल्वर और खुद को मार ली तीन गोलियां

तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीक के तौर पर किया गया है।

फर्रुखाबाद/शाहजहांपुर 2 अक्टूबर (भाषा) जिले में केन्द्रीय मंत्री की सुरक्षा में तैनात दरोगा ने मंगलवार को अपनी सरकारी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली। घायल अवस्था में उसे डा राम मनोहर लोहिया जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

आवास विकास में ग्रामीण बैंक की एक शाखा का शुभारम्भ करने के लिये आये वित्त राज्य मंत्री के सुरक्षा दल में फर्रूखाबाद के फतेहगढ़ में तैनात दरोगा तारा बाबू तैनात थे। उनकी जिप्सी जनपद शाहजहाँपुर के हुल्लापुर चौराहे के निकट अयूब टायर की दुकान के सामने खड़ी थी।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार पहले दरोगा जिप्सी के निकट ही अपने मोबाइल से किसी से वार्ता करते रहे। जिसके बाद वह दुकान के भीतर कुर्सी पर बैठ कर बातचीत करने लगे इसी दौरान उन्होंने अचानक अपनी सर्विस रिवाल्वर निकाल कर खुद को तीन गोलियां मार ली।

दरोगा के खुद को गोली मारने की सूचना पर थानाध्यक्ष अल्लागंज, राजेपुर व अमृतपुर की पुलिस मौके पर पहुंची। उन्हें तत्काल लोहिया अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

फर्रुखाबाद के पुलिस अधीक्षक वेद प्रकाश पांडे ने बताया कि दरोगा तारा बाबू (50 वर्ष) ने हुल्लापुर चौराहा शाहजहांपुर के पास सरकारी रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली है परिजनों ने किसी भी पर कोई आरोप नहीं लगाए हैं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है 

Web Title: after vivek tiwari shooting up police daroga posted in state minister security killed himself

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे