हिंदूवादी नेता रंजीत बच्चन की मौत के बाद विपक्ष ने कहा- योगी हैं 'भाषणमंत्री', जानें रंजीत की पत्नी ने यूपी सरकार के बारे में क्या कहा 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 2, 2020 11:03 AM2020-02-02T11:03:36+5:302020-02-02T12:10:37+5:30

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की मानें तो यूपी में कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो गई है। प्रदेश में लगातार हत्या और लूट जैसी घटनाएं हो रही हैं, लेकिन सरकार कुछ नहीं कर रही है।' उन्होंने कहा, 'अब यूपी को हत्या के लिए जाना जाने लगा है।

After the death of Hinduist leader Ranjit Bachchan, Opposition said- Yogi is 'speech minister', know what Ranjit's wife said about UP government | हिंदूवादी नेता रंजीत बच्चन की मौत के बाद विपक्ष ने कहा- योगी हैं 'भाषणमंत्री', जानें रंजीत की पत्नी ने यूपी सरकार के बारे में क्या कहा 

लखनऊ में हिंदूवादी नेता का मर्डर

Highlightsकांग्रेस ने कहा कि मुख्यमंत्री कानून व्यवस्था नहीं संभाल पा रहे हैं। वह सिर्फ भाषणमंत्री बनकर रह गए हैं।'राजधानी के सबसे पॉश इलाके हजरतगंज में एक और हिंदूवादी नेता की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई।

लखनऊ में हिंदूवादी नेता रंजीत बच्चन की गोली मारकर हत्या के बाद समाजवादी पार्टी (एसपी) के नेता राजेंद्र चौधरी ने कहा, 'हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव तो इस बात को बार-बार कहते आ रहे हैं कि उत्तर प्रदेश में किसी का भी जीवन सुरक्षित नहीं है। यहां कभी भी किसी की भी हत्या हो सकती है लेकिन राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का कहना है कि सब ठीक है। यहां कानून का राज नहीं है।

इसके अलावा, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की मानें तो यूपी में कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो गई है। प्रदेश में लगातार हत्या और लूट जैसी घटनाएं हो रही हैं, लेकिन सरकार कुछ नहीं कर रही है।' उन्होंने कहा, 'अब यूपी को हत्या के लिए जाना जाने लगा है। मुख्यमंत्री कानून व्यवस्था नहीं संभाल पा रहे हैं। वह सिर्फ भाषणमंत्री बनकर रह गए हैं।'

इसके साथ ही मृतक रंजीत की पत्नी ने एनबीटी से कहा कि किरन तिवारी ने कहा, 'सरकार अपराधियों पर लगाम लगाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है और अपराधियों का मनोबल ऊंचा हो गया है।'

बता दें कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार सुबह अंतरराष्ट्रीय हिंदू महासभा के अध्यक्ष रंजीत बच्चन की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि रंजीत बच्चन मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। तभी हजरतगंज इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी।

 बता दें कि योगी आदित्यनाथ सूबे में कानून व्यवस्था को लेकर भले ही बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं, लेकिन प्रदेश में एक के बाद एक दिलदहलाने वाली घटना हो रही है। राजधानी लखनऊ के हालात तो कुछ और ही हकीकत बयां कर रहे हैं। प्रदेश में बदमाशों के हौसले किस कदर बुलंद हैं, इस बात का अंदाजा ऐसे लगाया जा सकता है कि राजधानी के सबसे पॉश इलाके हजरतगंज में एक और हिंदूवादी नेता की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई।


 

English summary :
After the death of Hinduist leader Ranjit Bachchan, Opposition said- Yogi is 'speech minister', know what Ranjit's wife said about UP government


Web Title: After the death of Hinduist leader Ranjit Bachchan, Opposition said- Yogi is 'speech minister', know what Ranjit's wife said about UP government

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे