बिहार: पटना के बाद अब मुजफ्फरपुर में भी हुआ मोबाइल का टावर चोरी, ट्रक पर लोड कर ले गए अन्य सामान

By आजाद खान | Updated: April 15, 2023 08:58 IST2023-04-15T08:40:38+5:302023-04-15T08:58:52+5:30

मामले में बोलते हुए एसएचओ सत्येंद्र कुमार मिश्रा ने बताया, "जीटीएल कंपनी के अधिकारियों ने शिकायत दर्ज़ कराई है। एफआईआर दर्ज करके मामले में जांच की जा रही है।"

After Patna now mobile tower stolen in Bihar Muzaffarpur other goods loaded on truck police | बिहार: पटना के बाद अब मुजफ्फरपुर में भी हुआ मोबाइल का टावर चोरी, ट्रक पर लोड कर ले गए अन्य सामान

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsबिहार के मुजफ्फरपुर में एक टावर के साथ अन्य सामान के चोरी का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस से भी शिकायत की गई है। राज्य में पटना के बाद यह दूसरी घटना है जहां मोबाइल टावर की चोरी हुई है।

पटना:बिहार के मुजफ्फरपुर में एक बार फिर से एक मोबाइल टावर के चोरी होने की एक घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि टावर कई दिनों से बन्द था, ऐसे में जब कुछ अधिकारी टावर निरीक्षण के लिए मौके पर पहुंचे तो उन्हें वहां से टावर गायब मिला है। 

केवल टावर नहीं बल्कि टावर के पास रखे कई और सामानों की भी चोरी हुई है। इस घटनी की पुलिस से शिकायत की गई है और मामले की जांच की जा रही है। घटना को लेकर गांव वालों का कहना है कि कुछ लोग आए थे और टावर को ट्रक पर लोड करके ले गए थे। बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि राज्य में ऐसी घटना घटी है, इससे पहले पटना में भी एक टावर की चारी हो चुकी है। 

क्या है पूरा मामला

दरअसल, मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के श्रमजीवी नगर में एक टावर के चोरी होने का एक मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, वहां यह टावर जीटीएल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने लगवाई थी जो काफी दिनों से बंद पड़ा था। ऐसे में जब अधिकारी टावर के निरीक्षण के लिए वहां गए तो वो मौके पर उन्हें कोई भी टावर नहीं मिला था। 

कंपनी  के पदाधिकारी मो. शाहनवाज अनवर की माने तो केवल टावर ही नहीं बल्कि मौके पर से कई और सामान भी गायब थे। उनके अनुसार, चोरों ने अपने साथ शेल्टर, डीजल जेनरेटर, एसएमपीएफ, स्टेबलाइजर के साथ अन्य सामान भी ले गए। बताया जा रहा है कि इनकी कीमत करीब साढ़े चार लाख रुपए थी। 

ऐसे ले गए चोर टावर, पुलिस ने क्या कहा

जानकारी के अनुसार, इस टावर चोरी पर बोलते हुए गांव वालों ने कहा है कि कुछ दिन पहले कुछ लोग आए थे और टावर खोल कर ले कर चले गए थे। उनके अनुसार, कुछ पांच से छह लोग वहां आए थे और अपने साथ कुछ और सामान भी ट्रक पर लोड कर ले कर चले गए थे। 

वहीं इस पूरे मामले में बोलते हुए एसएचओ सत्येंद्र कुमार मिश्रा ने बताया, "जीटीएल कंपनी के अधिकारियों ने शिकायत दर्ज़ कराई है। एफआईआर दर्ज करके मामले में जांच की जा रही है।" इससे पहले पटना में भी एक टावर चोरी होने का एक मामला सामने आया था। 
 

Web Title: After Patna now mobile tower stolen in Bihar Muzaffarpur other goods loaded on truck police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे