'Bulli Bai' ऐप के बाद चर्चा में आए एक टेलीग्राम चैनल पर लगा बैन, सिर्फ हिंदू लड़कियों और महिलाओं की फोटो शेयर करने का आरोप

By आजाद खान | Published: January 5, 2022 05:23 PM2022-01-05T17:23:46+5:302022-01-05T20:23:28+5:30

आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने खुद ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी कि संबंधित टेलीग्राम चैनल को बैन कर दिया गया है।

after bulli bai app now telegram channel that share hindu girls women photos ban by IT Minister Ashwini Vaishnaw | 'Bulli Bai' ऐप के बाद चर्चा में आए एक टेलीग्राम चैनल पर लगा बैन, सिर्फ हिंदू लड़कियों और महिलाओं की फोटो शेयर करने का आरोप

'Bulli Bai' ऐप के बाद चर्चा में आए एक टेलीग्राम चैनल पर लगा बैन, सिर्फ हिंदू लड़कियों और महिलाओं की फोटो शेयर करने का आरोप

Highlights'Bulli Bai' के बाद अब सरकार ने एक टेलीग्राम चैनल पर नकेल लगाया है। आरोप है कि यह चैनल सिर्फ हिंदू लड़कियों और महिलाओं के फोटोज को अपने प्लेफॉर्म पर शेयर करता था।सरकार ने इस चैनल को बैन कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

नई दिल्ली: एक तरफ जहां देश में 'Bulli Bai' विवाद चल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ एक और अपमानजनक चैनल में कथित तौर पर सिर्फ हिंदू लड़कियों और महिलाओं के फोटोज शेयर किए जाने का मामला सामने आया है। अभी 'Bulli Bai' का विवाद थमा ही नहीं था कि फिर से किसी एक खास जाति विशेष को टारगेट कर लड़कियों और महिलाओं के फोटोज शेयर किए जाने लगे हैं। बता दें कि महिलाओं के प्रति यह पहला मामला नहीं है जहां उनकी तस्वीरों को बिना उनकी मर्जी के सोशल साइट पर पोस्ट किया जाता है। इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके है जहां इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती थी। यह कारण है कि अपराधियों का साहस बढ़ता गया और अब वे अपराध के सभी सीमा को पार कर चुके हैं।

क्या करता था यह टेलीग्राम चैनल

यह टेलीग्राम चैनल पिछले साल जून में बना था और तब से वह अपने चैनल के माध्यम से हिंदू महिलाओं और लड़कियों को टारगेट किया जा रहा था। इस चैनल पर आरोप है कि यह महिलाओं की तस्वीरें अपने प्लेफॉर्म पर अपलोड करता था और लोग इस पर अपनी राय देते थे। हालांकि इसे कौन चलाता था इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन फिलहाल इस चैनल पर रोक लग गया है।

सरकार ने चैनल को किया ब्लॉक

इस मामले में बोलते हुए आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि संबंधित टेलीग्राम चैनल पर कार्रवाई करते हुए उसे बैन कर दिया गया है। इसके साथ ही सरकार आगे की कार्रवाई को अंजाम देने के लिए राज्यों के पुलिस अधिकारियों से भी संपर्क कर रही है। यह मामला तब सामने आया जब माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर इस चैनल के स्क्रीनशॉट्स और खबरों लोग पोस्ट करने लगे थे। वे लोग अपने पोस्ट के साथ आईटी मंत्री को भी टैग किया था जिसके जवाब में ट्वीट कर इस पर ताजा जानकारी शेयर की है।

Web Title: after bulli bai app now telegram channel that share hindu girls women photos ban by IT Minister Ashwini Vaishnaw

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे