जनरल स्टोर के एलईडी बोर्ड पर चलने लगा अश्लील स्पा सेंटर का विज्ञापन, मचा हड़कंप, जानिए पूरा मामला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: April 8, 2022 01:55 PM2022-04-08T13:55:52+5:302022-04-08T14:02:07+5:30

दिल्ली के पश्चिम विहार में एक जनरल स्टोर की दुकान ने उस समय लोगों के बाच खलबली मचा दी, जब दुकान पर एलईडी बोर्ड पर अश्लील स्पा का विज्ञापन चलने लगा। दुकान के मैनेजर ने भी अश्लील स्पा के एड को चलते हुए अपनी आखों से देखा। उसके बाद तुरंत उस होर्डिंग बोर्ड की बिजली काट की गई।

Advertisement of porn spawn center started running on the LED board of the Delhi general store | जनरल स्टोर के एलईडी बोर्ड पर चलने लगा अश्लील स्पा सेंटर का विज्ञापन, मचा हड़कंप, जानिए पूरा मामला

जनरल स्टोर के एलईडी बोर्ड पर चलने लगा अश्लील स्पा सेंटर का विज्ञापन, मचा हड़कंप, जानिए पूरा मामला

Highlightsदिल्ली के पश्चिम विहार में एक जनरल स्टोर के एलईडी बोर्ड पर अश्लील स्पा का विज्ञापन चलादिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने इस संबंध में पुलिस से एक्शन लेने की मांग कीजनरल स्टोर के मैनेजर ने दुकान की एलईडी हैक होने की दर्ज कराई एफआईआर, पुलिस जांच जारी

दिल्लीअश्लील स्पॉ सेंटर के विज्ञापन ने दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में उस समय खलबली मचा दी, जब एक जनरल स्टोर के पास मौजूद लोगों ने देखा कि दुकान की डिजिटल एलईडी होर्डिंग बोर्ड पर अचानक उस दुकान का नाम गायब हो गया और अश्लील स्पा सेंटर का एड उस होर्डिंग बोर्ड पर चलने लगा।

इस वाकये के वक्त आसपास मौजूद लोग अपनी आंखें चुराकर इधर-उधर भागने लगे, तभी किसी ने दुकान के मैनेजर को इस बाद की सूचना दी।

दुकान का मैनेजर भी फौरन स्टोर से बाहर आया और उसने अश्लील स्पा के एड को चलते हुए अपनी आखों से देखा। उसके बाद तुरंत उस होर्डिंग बोर्ड की लाइट काट की गई। उसके बाद दुकान के मैनेजर ने पुलिस को इस मामले की इत्तला दी और सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

जानकारी के मुताबिक दुकान के मैनेजर ने दिल्ली पुलिस में इस आपत्तिजनक हरकत की बाकायदा शिकायत भी दर्ज कराई है। इसके तुरंत बाद दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने इस संबंध में एक ट्वीट करते हुए अश्लील डिजिटल एड का वीडियो साझा करते हुए दिल्ली पुलिस से बाकायदा एक्शन लेने की मांग की है।

स्वाति मालीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा है, "शर्मनाक! दिल्ली के स्पा में सैक्स रैकेट इतना बढ़ गया है की स्पा वाले धड़ल्ले से ये धंधा चला रहे हैं। MCD और दिल्ली पुलिस का स्पा को बिल्कुल डर नही है। दिल्ली पुलिस को न सिर्फ़ ये स्पा तुरंत बंद करवाना चाहिए बल्कि अपने लोकल स्टाफ़ के ऊपर भी कार्यवाही करनी चाहिए! हद्द है!"

बताया जा रहा है कि जनरल स्टोर के मैनेजर ने दिल्ली पुलिस को दिये शिकायत में कहा है कि उनकी दुकान का एलईडी बोर्ड किसी अज्ञात के द्वारा हैक कर लिया गया है और उसके बाद बोर्ड पर अश्लील स्पा का विज्ञापन एड चलाया गया है।

घटना में शिकायत दर्ज होने के बाद आउटर दिल्ली के डीसीपी समीर शर्मा ने कहा कि उस कॉम्पलेक्स में कोई स्पा सेंटर नहीं है। जहां पर यह घटना हुई है वहां पर एक जनरल स्टोर चलता है और वहां पर कोई भी अश्लील गतिविधि नहीं होती है।

दुकान मैनेजर की शिकायत पर पश्चिम विहार पश्चिम पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 292 (2) (ए) (अश्लील वस्तु बेचना), 292 (2) (डी) (अश्लील वस्तुओं का विज्ञापन करना) और 294 (अश्लील कृत्य) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आखिर किस तरह से दुकान की एलईडी बोर्ड को हैक किया गया है। 

Web Title: Advertisement of porn spawn center started running on the LED board of the Delhi general store

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे