आदर्श नगरः ‘कोल्ड ड्रिंक’ में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया, महिला के साथ तीन लोगों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, सभी राजस्थान के अलवर के रहने वाले
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 11, 2022 12:57 IST2022-10-11T12:55:37+5:302022-10-11T12:57:45+5:30
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) (उत्तर-पश्चिम) उषा रंगनानी ने बताया कि घटना की सूचना देने के लिए आदर्श नगर थाने के पीसीआर (पुलिस नियंत्रण कक्ष) पर रविवार को फोन आया था।

महिला को ‘कोल्ड ड्रिंक’ में कुछ नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया जिससे वह बेहोश हो गई।
नई दिल्लीः उत्तर-पश्चिम दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में एक होटल के कमरे में तीन लोगों ने कथित तौर पर एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपी अजय (39), तारा चंद (34) और नरेश (38) को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सभी राजस्थान के अलवर के रहने वाले हैं। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) (उत्तर-पश्चिम) उषा रंगनानी ने बताया कि घटना की सूचना देने के लिए आदर्श नगर थाने के पीसीआर (पुलिस नियंत्रण कक्ष) पर रविवार को फोन आया था। पुलिस उपायुक्त के अनुसार, महिला ने बताया कि उसे उसके एक परिचित अजय ने रविवार को एक होटल के कमरे में बुलाया था, जहां उसके दो दोस्त भी मौजूद थे।
उन्होंने महिला को ‘कोल्ड ड्रिंक’ में कुछ नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया जिससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद तीनों ने महिला के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि महिला के बयान और ‘मेडिको-लीगल केस’ (एमएलसी) रिपोर्ट के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 376डी (सामूहिक बलात्कार), 377 (अप्राकृतिक अपराध) और 328 (अपराध करने के इरादे से जहर आदि देकर चोट पहुंचाना) के तहत आदर्श नगर थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया अपराध दल ने होटल से नमूने एकत्र किए हैं और मामले की जांच जारी है।
सुलतानपुर में ट्रेन की चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौत
जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र में हनुमानगंज बाजार स्थित रेलवे फाटक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) प्रभारी शमीम अली सिद्दीकी ने बताया कि सोमवार की रात हनुमानगंज रेलवे फाटक बंद था।
उसी समय विजय शंकर पांडेय (50) एवं उनका बेटा बाल कृष्ण पांडेय (20) फाटक पार करने लगे और तभी वे एक मालगाड़ी की चपेट में आ गए। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर जीआरपी पुलिस व संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।