सरकारी अध्यापक निकला आतंकी, पास से बरामद हुए 'परफ्यूम बम'; यात्री बस और नरवाल में दोहरे बम विस्फोट का है आरोपी

By सुरेश एस डुग्गर | Published: February 2, 2023 04:01 PM2023-02-02T16:01:50+5:302023-02-02T16:06:37+5:30

डीजीपी के मुताबिक, आरिफ एक सरकारी कर्मचारी है और लश्करे तौयबा गुट का सक्रिय आतंकी है। वह रियासी निवासी कासिम और उसके चाचा कमरदीन के इशारे पर काम कर रहा था, जो रियासी निवासी हैं।

accused of twin bomb blasts in passenger bus and Narwal in Katra arrested perfume bombs recovered | सरकारी अध्यापक निकला आतंकी, पास से बरामद हुए 'परफ्यूम बम'; यात्री बस और नरवाल में दोहरे बम विस्फोट का है आरोपी

सरकारी अध्यापक निकला आतंकी, पास से बरामद हुए 'परफ्यूम बम'; यात्री बस और नरवाल में दोहरे बम विस्फोट का है आरोपी

Highlightsआरोपी जम्मू संभाग के रियासी जिले का निवासी है।नाम आरिफ अहमद है जो पेशे से सरकारी अध्यापक है।पुलिस ने उसके पास से परफ्यूम बम बरामद किए हैं।

जम्मू। जम्मू कश्मीर पुलिस ने कटड़ा में यात्री बस और नरवाल में दोहरे बम विस्फोटों के आरोपी को पकड़ा लिया है। आरोपी सरकारी कर्मचारी है। पुलिस ने उसके कब्जे से परफ्यूम बम बरामद किया है। फिलहाल पुलिस यह जानने की कोशिश में है कि यह कितना शक्तिशाली है। 

जम्मू में एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने बताया कि जम्मू पुलिस की 11 दिनों की कड़ी मेहनत के बाद, जम्मू संभाग के रियासी जिले के निवासी आरिफ अहमद को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई।

डीजीपी के मुताबिक, आरिफ एक सरकारी कर्मचारी है और लश्करे तौयबा गुट का सक्रिय आतंकी है। वह रियासी निवासी कासिम और उसके चाचा कमरदीन के इशारे पर काम कर रहा था, जो रियासी निवासी हैं। वे दोनों फिलहाल पाकिस्तान में हैं और लश्करे तौयबा के लिए ही काम करते है। उन्होंने दावा किया कि आरिफ तीन आईईडी धमाकों की घटनाओं- शास्त्री नगर, कटड़ा और 21 जनवरी को नरवाल में शामिल था।

पुलिस महानिदेशक के मुताबिक, अभी तक उन्होंने आईईडी, स्टिकी बम और टाइमर लगे आईईडी के साथ आईईडी देखे थे। लेकिन आरिफ के पास से एक नए प्रकार का आईईडी बम बरामद किया गया जो परफ्यूम आईईडी है। यह आईईडी एक बोतल के रूप में है और एक परफ्यूम की बोतल की तरह लगता है, लेकिन इसमें विस्फोटक सामग्री होती है। हमने इसे अभी तक छुआ नहीं है। फिलहाल पुलिस इस परफ्यूम बम की ताकत को जांचने में जुटी हुई है।

महानिदेशक ने आगे बताया कि इन आईईडी का मुख्य उद्देश्य निर्दोष लोगों को निशाना बनाना और जम्मू क्षेत्र में सांप्रदायिक नफरत पैदा करना है। पत्रकारों के साथ बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह बहुत चतुर ओजीडब्ल्यू था। उसने अपने कपड़े, जूते और यहां तक कि उसने अपने मोबाइल फोन को भी आग के हवाले कर दिया था। उसने सारे सबूत जला दिए थे। लेकिन पुलिस ने छोटी-छोटी सूचनाओं और सुरागों पर भी मेहनत की, जिसके कारण आरिफ को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह दावा करते थे कि आरिफ को मिले आईईडी को ड्रोन के जरिए हवा से गिराया गया था। वे कहते थे कि उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आरिफ के और लिंक और संभावित कश्मीर कनेक्शन के बारे में पूछे जाने पर, डीजीपी ने कहा कि अभी तक यह नहीं देखा गया है कि कश्मीरी युवा आतंकवाद के लिए जम्मू आ रहे हैं या जम्मू के युवा कश्मीर जा रहे हैं।

Web Title: accused of twin bomb blasts in passenger bus and Narwal in Katra arrested perfume bombs recovered

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे