आरएसएस कार्यकर्ता को गोली मारने का आरोपी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: September 1, 2019 12:46 IST2019-09-01T12:46:28+5:302019-09-01T12:46:28+5:30

हबीबपुर गांव में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के एक प्रकोष्ठ के प्रभारी सैनी को शुक्रवार को गोली मारी गई थी।

Accused of shooting RSS worker arrested | आरएसएस कार्यकर्ता को गोली मारने का आरोपी गिरफ्तार

सोमपाल सैनी को गोली मारने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में आरएसएस कार्यकर्ता सोमपाल सैनी को गोली मारने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

रविवार को अधिकारी ने यह जानकारी दी। क्षेत्राधिकारी सिद्धार्थ तोमर ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी रोहित ने खुलासा किया कि उसने पुरानी दुश्मनी की वजह से सैनी को गोली मारी। उन्होंने बताया कि अपराध में इस्तेमाल पिस्तौल भी रोहित से बरामद कर ली गई है।

गौरतलब है कि जिले के हबीबपुर गांव में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के एक प्रकोष्ठ के प्रभारी सैनी को शुक्रवार को गोली मारी गई थी। केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान और कई भाजपा विधायकों ने मेरठ चिकित्सा महाविद्यालय जाकर घायल सैनी से मुलाकात की थी। 

Web Title: Accused of shooting RSS worker arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :RSSआरएसएस