रेप के मामले में दस साल की सजा सुनते ही कटघरा तोड़कर भागा आरोपी, तलाश में जुटी पुलिस

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: August 1, 2018 13:40 IST2018-08-01T13:40:15+5:302018-08-01T13:40:15+5:30

जिला अदालत में दुष्कर्म के मामले में दस साल कारावास की सजा सुनते ही 28 वर्षीय दोषी युवक कटघरा कूद कर अदालत से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

accused after court hearing ten years sentence for rape | रेप के मामले में दस साल की सजा सुनते ही कटघरा तोड़कर भागा आरोपी, तलाश में जुटी पुलिस

रेप के मामले में दस साल की सजा सुनते ही कटघरा तोड़कर भागा आरोपी, तलाश में जुटी पुलिस

बड़वानी, 1 अगस्त: जिला अदालत में दुष्कर्म के मामले में दस साल कारावास की सजा सुनते ही 28 वर्षीय दोषी युवक कटघरा कूद कर अदालत से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

राजपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव ने आज बताया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश समीर कुलश्रेष्ठ ने मंगलवार शाम को वासवी गांव निवासी विजय सोलंकी को नाबालिग बालिका से दुष्कर्म का दोषी करार दिया। न्यायाधीश ने दोषी को दस वर्ष सश्रम कारावास और 7,000 रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई।

अदालत में जैसे ही न्यायाधीश ने सजा का एलान किया सोलंकी तुरंत कटघरा फांद कर अदालत से फरार हो गया। उन्होंने बताया कि न्यायाधीश के निर्देश पर अदालत के मुंशी ने कल देर रात अपराधी सोलंकी के फरार होने की सूचना पुलिस को दी और प्राथमिकी दर्ज कराई।

यादव ने बताया 2005 में सोलंकी के खिलाफ थाना राजपुर में नाबालिग बालिका से दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया था। जिसमें वह लम्बे समय से जमानत पर था। मामले की सुनवाई पूरी होने के बाद अदालत ने कल उसे दुष्कर्म का दोषी पाते हुए सजा सुनाई थी। पुलिस फरार अभियुक्त की तलाश में सरगर्मी से जुटी हुई है।

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट

Web Title: accused after court hearing ten years sentence for rape

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे