Sidhu Moose Wala: सिद्धू मूसेवाला की अंतिम यात्रा में भारी जन सैलाब, अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे लोग, देखें वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 31, 2022 14:41 IST2022-05-31T14:39:23+5:302022-05-31T14:41:30+5:30

सिद्धू मूसेवाला के अंतिम दर्शन करने के लिए हजारों लोग मानसा पहुंचे हैं। इससे पहले आज सुबह उनके परिजन भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उनके पार्थिव शरीर को मानसा सिविल अस्पताल से घर लाया गया।

A huge crowd joins the funeral procession of singer Sidhu Moose Wala in Punjab's Mansa Watch | Sidhu Moose Wala: सिद्धू मूसेवाला की अंतिम यात्रा में भारी जन सैलाब, अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे लोग, देखें वीडियो

Sidhu Moose Wala: सिद्धू मूसेवाला की अंतिम यात्रा में भारी जन सैलाब, अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे लोग, देखें वीडियो

Highlightsआज सुबह मानसा सिविल अस्पताल से गांव में लाया गया पार्थिव शरीरमूसेवाला के अंतिम दर्शन करने के लिए हजारों लोग मानसा पहुंचे पोस्टमार्टम की रिपोर्ट बताती हैं उनके शरीर में 20 से 25 घाव हैं

मानसा: मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला का आज उनके मानसा स्थित उनके गांव मूसवाला में अंतिम संस्कार किया जाएगा। पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता की अंतिम यात्रा में लोगों का जन सैलाब उमड़ा है। सिद्धू मूसेवाला के अंतिम दर्शन करने के लिए हजारों लोग मानसा पहुंचे हैं। इससे पहले आज सुबह उनके परिजन भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उनके पार्थिव शरीर को मानसा सिविल अस्पताल से घर लाया गया।

इस साल पंजाब राज्य में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले मूसेवाला की रविवार शाम को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड ने उनके परिजनों और फैंस को स्तब्ध कर दिया। उन पर करीब 30 गोलियां बरसाई गईं। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट बताती हैं उनके शरीर में 20 से 25 घाव थे और एक घाव खोपड़ी पर मिला। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस गोलीबारी में मूसेवाला की दाहिनी हाथ की कोहनी टूट गई थी। जबकि अधिकतर गोलियां उनके सीने और पेट में मारी गई हैं। पंजाब सरकार के द्वारा उनकी सुरक्षा में कटौती करने के एक दिन बाद ही उनपर यह जानलेवा हमला हुआ था। हमले के तार कनाड़ा से जुड़े हैं। जबकि तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई के गैंग ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है। पंजाब पुलिस ने मामले में 6 लोगों को हिरासत में लिया है, जबकि लॉरेंस बिश्नोई से भी मामले में पूछताछ की गई है।   
 

इन छह लोगों को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से पंजाब पुलिस और उत्तराखंड पुलिस के ज्वॉइंट ऑपरेशन से पकड़ा गया है। बहरहाल पंजाब सरकार ने इस मामले की जांच के लिए न्यायिक आयोग के गठन की घोषणा की है। पंजाब-हरियाणा उच्च न्यायालय के मौजूदा जज की निगरानी में यह जांच की जाएगी। 

Web Title: A huge crowd joins the funeral procession of singer Sidhu Moose Wala in Punjab's Mansa Watch

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे