दिल्लीः बुराड़ी में हुए गैंगवार में चार लोगों की मौत, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल करेगी मामले की जांच

By रामदीप मिश्रा | Updated: June 18, 2018 22:44 IST2018-06-18T22:44:36+5:302018-06-18T22:44:36+5:30

जिस समय दोनों गैंगों के बीच गोलीबारी की गई उस समय तीन लोगों की मौत हो गई थी और बाद में एक घायल युवक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

A gunfight between Tillu and Gogi gangs took place in Burari delhi and 4 people killed | दिल्लीः बुराड़ी में हुए गैंगवार में चार लोगों की मौत, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल करेगी मामले की जांच

दिल्लीः बुराड़ी में हुए गैंगवार में चार लोगों की मौत, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल करेगी मामले की जांच

नई दिल्ली, 18 जूनः उत्तर दिल्ली के बुराड़ी इलाके में सोमवार को दो आपराधिक गिरोहों ने एक-दूसरे पर गोलीबारी की, जिसमें पास से गुजरने वाली एक महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई। दरअसल, जिस समय दोनों गैंगों के बीच गोलीबारी की गई उस समय तीन लोगों की मौत हो गई थी और बाद में एक घायल युवक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।



इस गैंगवार में गोगी और टिल्लू गैंग के सदस्यों के बीच गोलीबारी हुई, जिसमें पांच लोग घायल हो गये। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक और युवक की मौत हो गई। माना जा रहा है कि ये गिरोह शहर में फिरौती और हत्या के मामलों में शामिल हैं। इधर, घटना की गंभीरता को देखते हुए मामले को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को ट्रांसफर कर दिया गया है।  


एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक , संघर्ष उस समय शुरू हुआ जब एक स्कॉर्पियो में सवार टिल्लू गिरोह के सदस्यों को एक फॉर्चून ने टक्कर मार दी। फॉर्चूनर कार गोगी गिरोह के सदस्य चला रहे थे। इसके बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर गोलीबारी शुरू कर दी। 


टिल्लू गिरोह के एक सदस्य मुकेश, गोगी गिरोह के एक संदिग्ध सदस्य और पास से गुजर रही एक महिला की मौत हो गई। गोगी गिरोह के संदिग्ध की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। अधिकारी ने बताया कि बादशाहत कायम करने के लिए पूर्व में दोनों गिरोहों ने एक-दूसरे के सदस्यों की हत्या की है। 

घटना स्थल पर पुलिस को एक स्कॉर्पियो, फॉर्चूनर कार सहित कई कारतूसों के खोखे बरामद हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, दोनों गैंगों के बीच पिछले गई सालों से आपसी रंजिश चल रही है। इस दौरान कई बार गैंगवार हो चुके हैं, जिसमें करीब 15 लोगों की मौत हो चुकी है।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें

Web Title: A gunfight between Tillu and Gogi gangs took place in Burari delhi and 4 people killed

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे