'हमें नींद की दवा खिलाकर सुला देना पापा, इसके बाद गला दबा देना', कारोबारी ने पत्नी-2 बच्चों के साथ दी जान
By भाषा | Updated: February 14, 2020 19:48 IST2020-02-14T19:48:28+5:302020-02-14T19:48:28+5:30
पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने आज यहां बताया कि आदमपुर के नचनी कुंआ (मुकीमगंज) में दो बच्चों के साथ पति पत्नी ने शुक्रवार की सुबह आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर चेतन के बारे में पूछा तो उसके पिता ने बताया कि वह ऊपर के कमरे में सो रहा है।
व्यापार में घाटे से परेशान एक व्यापारी ने शुक्रवार को बीवी बच्चों की कथित तौर पर हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली। पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने आज यहां बताया कि आदमपुर के नचनी कुंआ (मुकीमगंज) में दो बच्चों के साथ पति पत्नी ने शुक्रवार की सुबह आत्महत्या कर ली।
मरने से पहले व्यापारी चेतन तुलस्यान ने डायल 112 पर फोन कर पुलिस को बताया कि वह परिवार सहित जान देने जा रहा है। जब तक पुलिस पहुंची, चारों की मौत हो चुकी थी। चौधरी के अनुसार नचनी कुंआ निवासी चेतन तुलस्यान ने डायल 112 पर सूचना दी कि वह लोग आत्महत्या करने जा रहे हैं।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर चेतन के बारे में पूछा तो उसके पिता ने बताया कि वह ऊपर के कमरे में सो रहा है। पुलिस जब ऊपर पहुंची तो एक कमरे में बिस्तर पर बच्चों के शव पड़े थे वहीं दूसरे कमरे में बिस्तर पर पत्नी की लाश और पति का शव फांसी पर लटका हुआ मिला।
घटना की सूचना मिलते ही आईजी, जोन, विजय सिंह मीणा और फॉरेंसिक टीम भी पहुंच गई। एसपी ने बताया कि मौके से मिले सुसाइड नोट में आर्थिक समस्या के कारण आत्महत्या करने की बात लिखी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।