यूपी की एक अदालत ने 18 साल के युवक को सुनाई 20 साल कैद की सजा, जानिए पूरा मामला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 10, 2023 07:33 IST2023-02-10T07:21:31+5:302023-02-10T07:33:15+5:30

विशेष पॉक्सो अदालत के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश चंद्र मोहन श्रीवास्तव ने बुधवार को दोषी के खिलाफ 40 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है । 

A court in UP sentenced an 18-year-old man to 20 years imprisonment for rape case | यूपी की एक अदालत ने 18 साल के युवक को सुनाई 20 साल कैद की सजा, जानिए पूरा मामला

प्रतिकात्मक तस्वीर।

Highlightsगौतमबुद्ध नगर जिले की एक अदालत ने 18 वर्षीय एक युवक को बलात्कार के मामले में 20 साल के कैद की सजा सुनाई है।अदालत ने युवक को 2020 में तीन साल की बच्ची के साथ बलात्कार करने का दोषी ठहराया ।बलात्कार की यह घटना जब हुयी थी उस समय दोषी किशोर था।

नोएडाः उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले की एक अदालत ने 18 वर्षीय एक युवक को बलात्कार के मामले में 20 साल के कैद की सजा सुनाई है। अदालत ने युवक को 2020 में तीन साल की बच्ची के साथ बलात्कार करने का दोषी ठहराया ।

बलात्कार की यह घटना जब हुयी थी उस समय दोषी किशोर था। विशेष पॉक्सो अदालत के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश चंद्र मोहन श्रीवास्तव ने बुधवार को दोषी के खिलाफ 40 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है । 

कुछ दिन पहले हरियाणा के सोनीपत में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुरुचि अतरेजा सिंह की अदालत ने एक किशोरी को एक नाबालिग लड़की का बलात्कार करने के मामले में 20 साल की सजा सुनाई। किशोर को शादी का झांसा देकर बहकाकर ले जाने के बाद दुष्कर्म करने का दोषी करार दिया। 

अदालत ने उसे 20 साल कैद की सजा सुनाई। और 80 हजार का जुर्माना भी लगाया था। 21 साल का होने तक उसे बाल सुधार गृह में रखा जाएगा। गिरफ्तारी के वक्त आरोपी की उम्र करीब साढ़े 17 थी। इस पर उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया था।

भाषा इनपुट के साथ

Web Title: A court in UP sentenced an 18-year-old man to 20 years imprisonment for rape case

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे