बिहार में जदयू के पूर्व प्रखंड अध्‍यक्ष के घर से मिला हथियारों का जखीरा, गिरफ्तार

By एस पी सिन्हा | Published: August 26, 2022 05:19 PM2022-08-26T17:19:04+5:302022-08-26T17:19:04+5:30

पुलिस ने उनके घर से कुल 13 कट्टा, एक पिस्‍टल, 127 जिंदा कारतूस, कई खोखे, तलवार, गुप्‍ती जैसे हथियार के साथ-साथ साढ़े चार लाख रुपये नकदी भी पुलिस ने जब्‍त की है।

A cache of weapons found from the house of former JDU block president in Bihar | बिहार में जदयू के पूर्व प्रखंड अध्‍यक्ष के घर से मिला हथियारों का जखीरा, गिरफ्तार

बिहार में जदयू के पूर्व प्रखंड अध्‍यक्ष के घर से मिला हथियारों का जखीरा, गिरफ्तार

Highlightsपुलिस ने उनके घर से 13 कट्टा, एक पिस्‍टल, 127 जिंदा कारतूस, कई खोखे, तलवार, गुप्‍ती जैसे हथियार बरामद किएइससे साथ-साथ पुलिस ने पूर्व प्रखंड अध्यक्ष के घर से साढ़े चार लाख रुपये नकदी भी पुलिस ने जब्‍त कीपुलिस ने कौशलेंद्र कुमार और उनके आवास सहायक पुत्र को गिरफ्तार कर लिया

पटना: बिहार के शेखपुरार जिले के शेखपुरा थाना के कुसुंभा ओपी क्षेत्र के बरैयाबीघा गांव में जदयू के पूर्व प्रखंड अध्‍यक्ष और पूर्व मुखिया कौशलेंद्र कुमार के घर से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं।

इसके बाद पुलिस ने हथियारों की तस्करी के आरोप में जदयू के जदयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष और उनके बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके घर से कुल 13 कट्टा, एक पिस्‍टल, 127 जिंदा कारतूस, कई खोखे, तलवार, गुप्‍ती जैसे हथियार के साथ-साथ साढ़े चार लाख रुपये नकदी भी पुलिस ने जब्‍त की है।

इस संबंध में पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कौशलेंद्र कुमार के घर में गैरकानूनी काम किए जा रहे हैं। इसके बाद आधी रात को पुलिस ने घर की घेराबंदी की।

करीब तीन घंटे तक घर के अलग-अलग हिस्‍से में जांच-पड़ताल की गई तो पुलिसवाले भी हैरान रह गए। अलग-अलग जगहों से 13 कट्टा, एक पिस्‍टल, 127 कारतूस, कई खोखे, तलवार, गुप्‍ती बरामद किए गए। 

इसके साथ ही साढ़े चार लाख रुपये भी पुलिस को मिले। इसके बाद पुलिस ने कौशलेंद्र कुमार और उनके आवास सहायक पुत्र को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पिता-पुत्र से गहन पूछताछ कर रही है।

बताया जाता है कि कौशलेंद्र कुमार 2009-2012 के बीच सदर प्रखंड शेखपुरा के प्रखंड जदयू अध्यक्ष रह चुके हैं। 2017 से 2021 तक कुसुम्भा पंचायत के मुखिया भी रहे। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है।

Web Title: A cache of weapons found from the house of former JDU block president in Bihar

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे