बिहार के मुजफ्फरपुर में बेलगाम बोलेरो से कुचलने की वजह से 9 बच्चों की मौत, 24 घायल
By भारती द्विवेदी | Updated: February 24, 2018 15:48 IST2018-02-24T15:15:08+5:302018-02-24T15:48:42+5:30
ये घटना बिहार के मुजफ्फरपुर के मीनापुर प्रखंड के धर्मपुर विद्यालय की बताई जा रही है। इस घटना के लिए अभिभावकों ने स्कूल को ठहराया जिम्मेदार।

बिहार के मुजफ्फरपुर में बेलगाम बोलेरो से कुचलने की वजह से 9 बच्चों की मौत, 24 घायल
बिहार, 24 फरवरी: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक बेहद दर्दनाक घटना घटी है। वहां के स्कूल में एक बेलगाम बोलेरो के घुसने की वजह से नौ छात्रों की मौत हो गई है। वहीं 24 छात्र घायल हैं। वहीं डीएम धमेंद्र सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि ये घटना बच्चों को सड़क पार करवाने के दौरान हुई है। स्कूल में छुट्टी के बाद बच्चों को सड़क पार कराया जा रहा था। ये घटना मीनापुर प्रखंड के धर्मपुर विद्यालय की बतायी जा रही है।
#SpotVisuals: Nine students dead, 24 injured after a vehicle rammed into a school building in #Bihar's Muzaffarpur pic.twitter.com/n8E4UNwY8R
— ANI (@ANI) February 24, 2018
वहीं स्थानीय अखबार प्रभात खबर के अनुसार 20 से ज्यादा घायल बच्चों को एसकेएमसीएच अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। एसपी विवेक कुमार ने मीडिया से बातचीत में बताया है कि थानाध्यक्ष घटनास्थल पर मौजूद हैं, घटना बोलेरो से हुई है। एसपी ने भी यही कहा है कि बच्चे दौड़कर सड़क पार कर रहे थे, इसी दौरान यह घटना हुई है। स्थानीय विधायक का कहना है कि ड्राइवर नशे में था और उसने 16 से 17 लोगों को कुचल दिया। बच्चों को अस्पताल तक लाने के लिए वाहन की व्यवस्था नहीं हो पायी। विधायक ने यह भी कहा कि इस घटना के लिए प्रशासन के लोग जिम्मेदार हैं।
इस दर्दनाक घटना के बाद बच्चों को अभिभावक में काफी गुस्सा है। अभिभावक ने इस घटना के लिए स्कूल को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि सड़क पार करते समय बच्चों के साथ कोई शिक्षक मौजूद नहीं था। अगर कोई वहां होता तो ये घटना नहीं होती। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव से इस घटना की जानकारी ली है।
Bihar CM Nitish Kumar announces Rs 4 Lakh each as ex-gratia to the families of the deceased where 9 students were killed & 24 were injured after a vehicle rammed into a school building in #Bihar's Muzaffarpur. (file pic) pic.twitter.com/iHw8ScnLpr
— ANI (@ANI) February 24, 2018
घटना की जांच का आदेश देते हुए घायल बच्चों को अच्छे से इलाज करने का आदेश दिया है। साथ ही मरे बच्चों के अभिभावकों को चार-चार लाख रुपए का मुआवजा देने की भी घोषणा की है।