बिहार के मुजफ्फरपुर में बेलगाम बोलेरो से कुचलने की वजह से 9 बच्चों की मौत, 24 घायल

By भारती द्विवेदी | Updated: February 24, 2018 15:48 IST2018-02-24T15:15:08+5:302018-02-24T15:48:42+5:30

ये घटना बिहार के मुजफ्फरपुर के मीनापुर प्रखंड के धर्मपुर विद्यालय की बताई जा रही है। इस घटना के लिए अभिभावकों ने स्कूल को ठहराया जिम्मेदार।

9 children crushed to death, 24 injured after bolero goes out of control in Muzaffarpur, Bihar | बिहार के मुजफ्फरपुर में बेलगाम बोलेरो से कुचलने की वजह से 9 बच्चों की मौत, 24 घायल

बिहार के मुजफ्फरपुर में बेलगाम बोलेरो से कुचलने की वजह से 9 बच्चों की मौत, 24 घायल

बिहार, 24 फरवरी: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक बेहद दर्दनाक घटना घटी है। वहां के स्कूल में एक बेलगाम बोलेरो के घुसने की वजह से नौ छात्रों की मौत हो गई है। वहीं 24 छात्र घायल हैं। वहीं डीएम धमेंद्र सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि ये घटना बच्चों को सड़क पार करवाने के दौरान हुई है। स्कूल में छुट्टी के बाद बच्चों को सड़क पार कराया जा रहा था। ये घटना मीनापुर प्रखंड के धर्मपुर विद्यालय की बतायी जा रही है।


वहीं स्थानीय अखबार प्रभात खबर के अनुसार 20 से ज्यादा घायल बच्चों को एसकेएमसीएच अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। एसपी विवेक कुमार ने मीडिया से बातचीत में बताया है कि थानाध्यक्ष घटनास्थल पर मौजूद हैं, घटना बोलेरो से हुई है। एसपी ने भी यही कहा है कि बच्चे दौड़कर सड़क पार कर रहे थे, इसी दौरान यह घटना हुई है। स्थानीय विधायक का कहना है कि ड्राइवर नशे में था और उसने 16 से 17 लोगों को कुचल दिया। बच्चों को अस्पताल तक लाने के लिए वाहन की व्यवस्था नहीं हो पायी। विधायक ने यह भी कहा कि इस घटना के लिए प्रशासन के लोग जिम्मेदार हैं।

इस दर्दनाक घटना के बाद बच्चों को अभिभावक में काफी गुस्सा है। अभिभावक ने इस घटना के लिए स्कूल को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि सड़क पार करते समय बच्चों के साथ कोई शिक्षक मौजूद नहीं था। अगर कोई वहां होता तो ये घटना नहीं होती। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव से इस घटना की जानकारी ली है।


घटना की जांच का आदेश देते हुए घायल बच्चों को अच्छे से इलाज करने का आदेश दिया है। साथ ही मरे बच्चों के अभिभावकों को चार-चार लाख रुपए का मुआवजा देने की भी घोषणा की है।

Web Title: 9 children crushed to death, 24 injured after bolero goes out of control in Muzaffarpur, Bihar

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे