मथुरा: पुलिस एनकाउंटर में 8 साल के बच्चे की मौत, सीएम योगी ने किया मुआवजे का ऐलान

By पल्लवी कुमारी | Published: January 18, 2018 10:51 AM2018-01-18T10:51:28+5:302018-01-18T11:10:00+5:30

उतर प्रदेश के शहर मथुरा में 17 जनवरी को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें 8 साल के एक बच्चे की मौत हो गई है।

8 year boy die in Crossfire During Encounter mathura Uttar pardesh, CM yogi adityanath announced Compensation | मथुरा: पुलिस एनकाउंटर में 8 साल के बच्चे की मौत, सीएम योगी ने किया मुआवजे का ऐलान

मथुरा: पुलिस एनकाउंटर में 8 साल के बच्चे की मौत, सीएम योगी ने किया मुआवजे का ऐलान

उतर प्रदेश के शहर मथुरा में 17 जनवरी को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें 8 साल के एक बच्चे की मौत हो गई है। पुलिस के मुताबिक थाना हाईवे पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव मोहनपुरा-अड़की में कुछ बदमाश छुप कर बैठे हुए है। एनकाउंटर के दौरान बदमाश तो भाग निकले लेकिन फायरिंग के वक्त एक बच्चे को गोली लग गई। इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 5 लाख मुआवजे की घोषणा की है। इसके साथ ही सीएम योगी ने आईजी रेंज आगरा को जांच कर कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं। 

पुलिस के मुताबिक अमरनाथ भारद्वाज के बेटा माधव भारद्वाज खेतों में एनकाउंटर के दौरान खेल रहा था।  माधव फायरिंग सुन घबरा गया और वह बचकर वहां से निकलने की कोशिश कर रहा था, जिस दौरान वह पुलिस की गोली का शिकार बन गया। माधव को वहां से गंभीर हालत में हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

डॉक्टरों ने बताया कि गोली उसके शरीर के ऊपरी हिस्से में लगी थी। अपर पुलिस अधीक्षक श्रवण कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा  कि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बच्चे को किसकी गोली लगी थी। 

बता दें कि यूपी पुलिस लगतार एनकाउंटर कर रही है। उत्तर प्रदेश की पुलिस के मुताबिक 2017 में पूरे उत्तर प्रदेश में 895 पुलिस एनकाउंटर हुए जिसमें 26 अपराधियों को मार गिराया गया और 196 अन्य घायल हो गए। डीजीपी सुलखान सिंह के कार्यालय के मुताबिक बीते साल अपराध प्रभावित मेरठ जोन में कुल 359 एनकाउंटर हुए। वर्ष 2017 में जिन 26 अपराधियों को मार गिराया गया, उनमें से 17 केवल मेरठ जोन में हुए पुलिस एनकांउटर में मारे गए हैं।

Web Title: 8 year boy die in Crossfire During Encounter mathura Uttar pardesh, CM yogi adityanath announced Compensation

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे