इंदौर में 8 माह के मासूम का अपहरण, डेढ़ घंटे में पुलिस ने किया बरामद?, गौरी नगर में दिनदहाड़े घटना, CCTV फुटेज से पकड़ी गई महिला

By मुकेश मिश्रा | Updated: April 17, 2025 17:05 IST2025-04-17T17:03:44+5:302025-04-17T17:05:02+5:30

गौरी नगर निवासी संतोष सेन का 8 महीने का बेटा गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे घर के बाहर खेल रहा था।

8 month old innocent kidnapped Indore recovered police within 1 hours incident happened in broad daylight Gauri Nagar woman caught through CCTV footage | इंदौर में 8 माह के मासूम का अपहरण, डेढ़ घंटे में पुलिस ने किया बरामद?, गौरी नगर में दिनदहाड़े घटना, CCTV फुटेज से पकड़ी गई महिला

सांकेतिक फोटो

Highlightsअज्ञात महिला वहां पहुंची और बच्चे को गोद में उठाकर फरार हो गई।बच्चे के गायब होने का पता चला, तो तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित किया।अन्य परिवारों ने भी अपने बच्चों को घर के अंदर ही रखा।

इंदौरः मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के गौरी नगर क्षेत्र में गुरुवार को एक 8 महीने के मासूम बच्चे के अपहरण की सनसनीखेज घटना सामने आई। संतोष सेन के घर से उनके बेटे को एक अज्ञात महिला उठाकर ले गई, जिसकी तस्वीरें इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से मात्र डेढ़ घंटे के भीतर ही बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया और आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया। गौरी नगर निवासी संतोष सेन का 8 महीने का बेटा गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान एक अज्ञात महिला वहां पहुंची और बच्चे को गोद में उठाकर फरार हो गई।

जब परिवार के सदस्यों को बच्चे के गायब होने का पता चला, तो उन्होंने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित किया। सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध महिला को मासूम बच्चे को गोद में उठाकर ले जाते हुए साफ देखा जा सकता है। घटना के बाद से बच्चे के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल था और इलाके में दहशत का माहौल था, जिसके कारण अन्य परिवारों ने भी अपने बच्चों को घर के अंदर ही रखा।

पुलिस की कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही एडिशनल डीसीपी रामसनेही मिश्रा स्वयं मौके पर पहुंचे और अपहरण की पुष्टि की। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इलाके के सभी सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर अलग-अलग टीमें गठित कर महिला की तलाश शुरू की। साथ ही इलाके की नाकाबंदी कर दी और महिला के छुपाने के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की।

पुलिस ने महज डेढ़ घंटे के भीतर ही संदिग्ध महिला की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया। महिला के पास से बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया। एडिशनल डीसीपी रामसनेही मिश्रा ने बताया, "हमने घटना को अत्यंत गंभीरता से लिया। सीसीटीवी फुटेज की मदद से हमारी टीम ने रिकॉर्ड समय में आरोपी महिला को पकड़ने में सफलता हासिल की। बच्चा पूरी तरह सुरक्षित है और उसे परिवार के सुपुर्द कर दिया गया है।"

आरोपी महिला से पूछताछ जारी

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पकड़ी गई महिला से बारीकी से पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में अपहरण के पीछे की मंशा स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या यह किसी गिरोह का हिस्सा है या अकेले काम कर रही थी। इस घटना ने इंदौर के गौरी नगर क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया था, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई से मामला सुलझ गया है और बच्चा सकुशल अपने परिवार के पास वापस पहुंच गया है।

Web Title: 8 month old innocent kidnapped Indore recovered police within 1 hours incident happened in broad daylight Gauri Nagar woman caught through CCTV footage

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे