अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के 6 छात्र ISIS ऑपरेटिव के रूप में काम करने के आरोप में गिरफ्तार

By रुस्तम राणा | Published: November 11, 2023 08:38 PM2023-11-11T20:38:01+5:302023-11-11T20:40:21+5:30

6 Aligarh Muslim University students arrested for 'working as ISIS operative' | अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के 6 छात्र ISIS ऑपरेटिव के रूप में काम करने के आरोप में गिरफ्तार

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के 6 छात्र ISIS ऑपरेटिव के रूप में काम करने के आरोप में गिरफ्तार

HighlightsUP के आतंकवाद निरोधी दस्ते ने राज्य के विभिन्न हिस्सों से छह संदिग्ध आईएसआईएस गुर्गों को गिरफ्तार किया छह में से चार की पहचान रकीब इनाम, नावेद सिद्दीकी, मोहम्मद नोमान और मोहम्मद नाजिम के रूप में की गई हैसभी आरोपी अलीगढ़ यूनिवर्सिटी के छात्र संगठन स्टूडेंट्स ऑफ अलीगढ़ यूनिवर्सिटी (एसएएमयू) से जुड़े हुए हैं

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के आतंकवाद निरोधी दस्ते ने राज्य के विभिन्न हिस्सों से छह संदिग्ध आईएसआईएस गुर्गों को गिरफ्तार किया है। छह में से चार की पहचान रकीब इनाम, नावेद सिद्दीकी, मोहम्मद नोमान और मोहम्मद नाजिम के रूप में की गई है। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी अलीगढ़ यूनिवर्सिटी के छात्र संगठन स्टूडेंट्स ऑफ अलीगढ़ यूनिवर्सिटी (एसएएमयू) से जुड़े हुए हैं और एसएएमयू की बैठकों के जरिए एक-दूसरे से जुड़े हुए थे।

उत्तर प्रदेश एंटी टेरर स्क्वाड के मुताबिक आरोपी देश में किसी बड़े आतंकी हमले को अंजाम देने की फिराक में थे। यूपी एटीएस द्वारा छह लोगों की गिरफ्तारी से अलीगढ़ विश्वविद्यालय के छात्र संगठन के आतंकी नेटवर्क का खुलासा हुआ। उत्तर प्रदेश के आतंक निरोधी दस्ते ने दावा किया कि एसएएमयू बैठकें आईएसआईएस की नई भर्ती सेल बन गई हैं।

सूत्रों के मुताबिक, अलीगढ़ यूनिवर्सिटी का छात्र भी केंद्रीय एजेंसियों के रडार पर है। पुणे इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) मॉड्यूल मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा गिरफ्तार किए गए रिजवान और शाहनवाज से पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कई छात्र देश विरोधी एजेंडा फैलाने में लगे हुए हैं। सोशल मीडिया और आईएसआईएस के अखिल भारतीय नेटवर्क से जुड़े हैं। रिजवान और शाहनवाज से पूछताछ के बाद यूपी एटीएस अब तक छह लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

Web Title: 6 Aligarh Muslim University students arrested for 'working as ISIS operative'

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे