जब पुलिस ने की 50 हजार के इनामी बदमाश जानी की घेराबंदी, खुद को मार ली गोली, 9 दिनों से दे रहा था पुलिस को चकमा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 5, 2019 02:04 PM2019-10-05T14:04:20+5:302019-10-05T14:04:38+5:30

रिपोर्ट्स के मुताबिक 26 सितंबर को अश्वनी उर्फ जानी ने बढ़ापुर में भारतीय जनता पार्टी नेता भीम सिंह के पुत्र राहुल और भतीजे कृष्ण की गोली मारकर हत्या कर दी थी। 

50 thousand prize money ashwani or Jani of 50 shot dead in bijnor up | जब पुलिस ने की 50 हजार के इनामी बदमाश जानी की घेराबंदी, खुद को मार ली गोली, 9 दिनों से दे रहा था पुलिस को चकमा

जब पुलिस ने की 50 हजार के इनामी बदमाश जानी की घेराबंदी, खुद को मार ली गोली, 9 दिनों से दे रहा था पुलिस को चकमा

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में शुक्रवार (04 अक्टूबर) को इनामी बदमाश अश्वनी उर्फ जानी ने अपने आप को उस वक्त गोली मार ली, जब पुलिस मे उसे चारों ओर से घेर लिया। आरोपी पर 50 हजार रुपये का इनाम था। टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक अपर पुलिस महानिदेशक ने घराबंदी करने वाली पुलिस टीम को 1 लाख रुपये इनाम देने का ऐलान किया है।  

रिपोर्ट्स के मुताबिक 26 सितंबर को अश्वनी उर्फ जानी ने बढ़ापुर में भारतीय जनता पार्टी नेता भीम सिंह के पुत्र राहुल और भतीजे कृष्ण की गोली मारकर हत्या कर दी थी। 

बताया जा रहा था कि जानी एक रोडवेज बस की चेकिंग में के दौरान अपना चेहरा छिपाकर जा रहा था। इसके बाद जब पुलिस ने उसकी घेराबंदी की, तब जानी ने पुलिस पर तमंचा तान दिया और खुद को गोली मार दी। बताया जा रहा है कि जानी ने उसी वक्त दम तोड़ दिया। 

वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जानी ने दोहरे हत्याकांड के महज चार दिन बाद ही बिजनौर के दौलताबाद गांव में घर मे घुसकर एयर होस्टेस निकिता शर्मा को गोलियों से भून डाला। बताया गया कि निकिता से जानी एकतरफा प्यार करता था। तभी से पुलिस को जानी की तलाश थी। इसके बाद पुलिस ने उसपर 50 हजार का इनाम रख दिया था।

Web Title: 50 thousand prize money ashwani or Jani of 50 shot dead in bijnor up

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे