सड़क हादसे में 5वें एथलीट की भी मौत, वर्ल्ड चैंपियन ने अस्पताल में तोड़ा दम

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: January 7, 2018 21:48 IST2018-01-07T11:42:31+5:302018-01-07T21:48:52+5:30

इस हादसे में बीते साल पावरलिफ्टिंग में विश्व स्तरीय चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाले सक्षम यादव की भी मौत हो गई।

4 Powerlifting athlete died in road accident in Delhi | सड़क हादसे में 5वें एथलीट की भी मौत, वर्ल्ड चैंपियन ने अस्पताल में तोड़ा दम

सड़क हादसे में 5वें एथलीट की भी मौत, वर्ल्ड चैंपियन ने अस्पताल में तोड़ा दम

दिल्‍ली के सिंधू बॉर्डर के पर रविवार तड़के एक सड़क हादसे में शाम होते-होते गंभीर रूप से घायल वर्ल्ड चैंपियन सक्षम यादव की भी मौत हो गई। उन्होंने अस्पताल में आखिरी सांस ली। इससे पहले हादसे में मौके पर ही चार पावलिफ्टिंग एथलीटों की मौत हो गई थी। हादसे के शिकार खिलाड़ी टीकमचंद की बहन ने बताया कि उनके भाई ने बीती रात घर आने के बारे में फोन पर जानकारी दी थी। लेकिन सुबह ये हादसा सुनने को मिला।

जानकारी के मुताबिक हादसे के वक्त गाड़ी में कुल छह खिलाड़ी सवार थे। गाड़ी के ड्राइवर भी एक एथलीट ही थे। सभी रविवार सुबह दिल्ली से पानीपत की ओर जा रहे थे। इसी दौरान दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर उनकी गाड़ी एक खंभे से जा टकराई। इसके कारण गाड़ी संतुलन खो बैठी और डिवाइडर पर जा चढ़ी। पुलिस के मुताब‌िक इस तरह के हादसे गाड़ी तेज रफ्तार होने के चलते होते हैं।

इस हादसे में बीते साल पावरलिफ्टिंग में विश्व स्तरीय चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाले सक्षम यादव गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। लेकिन बाद में उनकी मृत्यू हो गई। पुलिस का कहना है कि गाड़ी की टक्कर जोरदार थी। मौके पर ही चार एथलीटों की मौत हो गई थी।




एथलीटों के सड़क हादसे में कोहरे को बताई जा रही वजह

दिल्ली और आसपास के क्षेत्र में बीते सप्ताह से कोहरा धुंध में तब्दील हो गया है। पुलिस के अनुसार हादसे की वजह धुंध ही बनी। पुलिस ने बताया कि गाड़ी की रफ्तार धुंध को देखते हुए अधिक थी। उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना दिल्ली-हरियाणा के सिंधु बॉर्डर से सटे अलीपुर गांव के पास हुई। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।

Web Title: 4 Powerlifting athlete died in road accident in Delhi

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे