लॉकडाउन के दौरान शराब की तस्करी करने के आरोप में दिल्ली पुलिस कांस्टेबल समेत 4 गिरफ्तार

By भाषा | Updated: April 14, 2020 05:55 IST2020-04-14T05:55:10+5:302020-04-14T05:55:10+5:30

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने जहांगीरपुरी में एक होटल के सामने एक कार को रोककर शराब की 50 बोतलें जब्त की।

4 arrested, including Delhi Police Constable, for smuggling liquor during lockdown | लॉकडाउन के दौरान शराब की तस्करी करने के आरोप में दिल्ली पुलिस कांस्टेबल समेत 4 गिरफ्तार

लॉकडाउन में शराब बेचने के आरोप में दिल्ली पुलिस के जवान गिरफ्तार

Highlightsपुलिस ने इस मामले में दिल्ली पुलिस के ही 4 जवानों को गिरफ्तार किया।इस संबंध में पुलिस ने सभी दोषियों के उपर मामला दर्ज किया है।

नयी दिल्लीलॉकडाउन के दौरान शराब की कथित रूप से तस्करी करने के लिए दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल समेत चार लोगों को ​गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी सोमवार को दी।

पुलिस ने बताया कि कांस्टेबल की पहचान रविंदर के रूप में की गयी है और वह बेगमपुर पुलिस थाने में तैनात था। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने जहांगीरपुरी में एक होटल के सामने एक कार को रोका और शराब की 50 बोतलें जब्त की।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में एक मामला दर्ज किया है।  

Web Title: 4 arrested, including Delhi Police Constable, for smuggling liquor during lockdown

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे