पुणे के मदरसा से बचाए गए 36 बच्चे, यौन शोषण मामले में मौलवी गिरफ्तार

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: July 28, 2018 15:23 IST2018-07-28T15:23:20+5:302018-07-28T15:23:20+5:30

पुणे के एक मदरसे में कुछ बच्चों के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है। इसके आरोप में एक मौलवी को गिरफ्तार भी किया गया है

36 children rescued from pune madrasa after cleric arrested for sex abuse | पुणे के मदरसा से बचाए गए 36 बच्चे, यौन शोषण मामले में मौलवी गिरफ्तार

पुणे के मदरसा से बचाए गए 36 बच्चे, यौन शोषण मामले में मौलवी गिरफ्तार

पुणे के एक मदरसे में कुछ बच्चों के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है। इसके आरोप में एक मौलवी को गिरफ्तार भी किया गया है। वहीं, मदरसे के दो बच्चों ने बताया कि वह हाल ही में यहां से इसलिए भाग गए थे क्योंकि संस्थान में आने वाले मौलवियों में से एक, दूसरे सहवासी के साथ यौन शोषण करता था। फिलहाल मौलकी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और जांच में जुट गई है।

इस पूरे प्रकरण पर पुलिस का कहना है कि आरोपी मौलाना रहीम (21) को शुक्रवार शाम गिरफ्तार किया गया। पुलिस के पास इस मामले की  बाल अधिकार कार्यकर्ता डॉ यामिनी आदबे ने शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद ही पुलिस ने जांच शुरू की थी और छानबीन की और मदरसे के मौलवी को गिरफ्तार कर लिया।


इस छापेमारी में मदरसे से पुलिस ने  36 बच्चों को भी मुक्त करा लिया है। सभी को सुरक्षित बचाया गया है। वहीं, आरोपी मौलवी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। खबर के अनुसार 21 वर्षीय रहीम मौलवी बिहार का रहने वाला है। वहीं, मदरसे में रहने वाले बच्चे भी ज्यादातर बिहार के ही थे। ये पूरी घटना तब सामने आई जब दो भागे बच्चों को एक एनजीओ ने खोज निकाला। मिलने के बाद पहले इन बच्चों ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया लेकिन बाद में बच्चों ने मौलवी के काले कारनामों की पोल खोलकर रख दी।

Web Title: 36 children rescued from pune madrasa after cleric arrested for sex abuse

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे