जम्मू: हिज्बुल मुजाहिदीन के 3 आतंकवादियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार-हथियारा बरामद, इससे पहले भी टीआरएफ द्वारा पकड़े गए थे 2 आतंकी

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: February 18, 2023 16:07 IST2023-02-18T15:58:25+5:302023-02-18T16:07:08+5:30

मामले में बोलते हुए पुलिस ने बताया कि पीसी हाटीपोरा और पुलिस थाना बेहिबाग की पुलिस पार्टियों ने प्रतिबंधित आतंकी गुट हिज्ब के तीन आतंकी सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। यही नहीं उनके कब्जे से हथियार व गोला बारूद बरामद किए गए हैं।

3 terrorists of Hizbul Mujahideen arrested by police-weapons recovered Jammu earlier TRF had caught 2 terrorists | जम्मू: हिज्बुल मुजाहिदीन के 3 आतंकवादियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार-हथियारा बरामद, इससे पहले भी टीआरएफ द्वारा पकड़े गए थे 2 आतंकी

जम्मू: हिज्बुल मुजाहिदीन के 3 आतंकवादियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार-हथियारा बरामद, इससे पहले भी टीआरएफ द्वारा पकड़े गए थे 2 आतंकी

Highlightsकश्मीर पुलिस ने हिज्बुल मुजाहिदीन के तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले यानी कल टीआरएफ द्वारा दो आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था। टीआरएफ द्वारा पकड़े गई आतंकियों पर यह आरोप है कि पूर्व में वे कई घटनाओं में शामिल थे।

जम्मू: कश्मीर पुलिस ने दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में हिज्बुल मुजाहिदीन संगठन के तीन आतंकवादी सहयोगियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार करने का दावा किया है। आपको बता दें कि कल भी श्रीनगर पुलिस ने द रेजिस्टेंस फ्रंट के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया था जिनकी पहचान जुबैर गुल और मोहम्मद हमजा वली के रूप में की गई थी।

पुलिस के तीन आंतकवादियों को किया है गिरफ्तार, हथियार बरामद

पुलिस ने बताया कि पीसी हाटीपोरा और पुलिस थाना बेहिबाग की पुलिस पार्टियों ने प्रतिबंधित आतंकी गुट हिज्ब के तीन आतंकी सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। यही नहीं उनके कब्जे से हथियार व गोला बारूद बरामद किए गए हैं। उनके कब्जे से एक पिस्टल, दो पिस्टल मैगजीन और 13 जिंदा पिस्टल राउंड बरामद किया गया है।

ऐसे में उनकी पहचान मोहम्मद अब्बास वागे, गौहर शफी मीर और निसार रहमान शेख के रूप में की गई है। इस संबंध में एफआईआर संख्या 05/2023 के तहत कानून की संबंधित धाराओं के तहत पुलिस स्टेशन बेहिबाग में दर्ज किया गया है।

इससे पहले भी टीआरएफ द्वारा पकड़े गए थे 2 आतंकी

मामले में पुलिस ने कहा बताया कि कल जिन टीआरएफ के दो आतंकियों को पकड़ा गया था वे श्रीनगर में कई घटनाओं में शामिल थे। जानकारी के लिए आतंकी संगठन द रेसिस्टेंस फ्रंट, जो पाकिस्तान स्थित लश्करे तौयबा का एक हिस्सा है, ने भी दो दिन पहले अतिक्रमण मुहिम के खिलाफ धमकी देते हुए कहा था कि वह राजस्व विभाग के लिए काम करने वाले किसी भी व्यक्ति को निशाना बनाएगा और मार डालेगा। 

ऐसे में पुलिस का दावा है कि कल पकड़े गए दोनों आतंकी अतिक्रमण हटाने की मुहिम में शामिल लोगों पर हमले के लिए जा रहे थे।

Web Title: 3 terrorists of Hizbul Mujahideen arrested by police-weapons recovered Jammu earlier TRF had caught 2 terrorists

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे