बिहार: 24 घंटे के अंदर दानापुर में हुई 3 हत्याएं, आरोपियों की गिरफ्तार को लेकर लोगों ने किया रोड को घंटो जाम, विपक्ष ने लगाया यह आरोप

By भाषा | Updated: December 15, 2022 08:21 IST2022-12-15T08:05:51+5:302022-12-15T08:21:31+5:30

मामले में बोलते हुए पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मानवजीत सिंह ढिल्लों ने कहा है कि ‘‘तकियापुर इलाके की घटना में मारे गए दोनों व्यक्तियों की पहचान अंकित कुमार और रोहित कुमार के रूप में हुई है। हम जल्द ही आरोपियों को पकड़ लेंगे क्योंकि मामले की जांच कर रहे अधिकारियों ने उनकी पहचान कर ली है।’’

3 murder in danapur bihar in 24 hours mob block roads for hours opposition bjp raises questions | बिहार: 24 घंटे के अंदर दानापुर में हुई 3 हत्याएं, आरोपियों की गिरफ्तार को लेकर लोगों ने किया रोड को घंटो जाम, विपक्ष ने लगाया यह आरोप

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsपिछले 24 घंटे में बिहार के दानापुर में तीन हत्याएं हुई है। इसके विरोध और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर घंटों तक रोड जाम भी किया गया है। ऐसे में भाजपा ने भी आरोप लगाते हुए कहा है कि बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ गई है।

पटना:बिहार के पटना जिले में 24 घंटे के भीतर तीन लोगों की हत्या कर दी गई है। इसको लेकर विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से चरमरा जाने का आरोप लगाया है। 

एक दिन में 3 हत्याएं हुई

पुलिस ने बताया कि पटना जिले के दानापुर अनुमंडल के तकियापुर इलाके में कुछ हथियारबंद हमलावरों ने बुधवार को दिनदहाड़े दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी, जबकि सबजापुर इलाके में अज्ञात लोगों ने मंगलवार की रात एक प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कर दी है। 

ऐसे में तकियापुर दोहरे हत्याकांड के विरोध में क्षेत्र के स्थानीय लोगों ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर बुधवार को पटना-दानापुर मार्ग को कई घंटों तक जाम कर दिया था। 

तकियापुर दोहरे हत्याकांड पर क्या बोले एसएसपी

इस पर बोलते हुए पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मानवजीत सिंह ढिल्लों ने कहा, ‘‘तकियापुर इलाके की घटना में मारे गए दोनों व्यक्तियों की पहचान अंकित कुमार और रोहित कुमार के रूप में हुई है। हम जल्द ही आरोपियों को पकड़ लेंगे क्योंकि मामले की जांच कर रहे अधिकारियों ने उनकी पहचान कर ली है। अंकित व रोहित हाल ही में जेल से छूटकर आए थे और आरोपी को जानते थे। बुधवार सुबह करीब 11 बजे जब घटना हुई तो पांचों साथ थे।’’

मामूली बात पर कर दी गई है हत्या

मामले में एसएसपी ने आगे कहा, ‘‘प्रारंभिक जांच के अनुसार अचानक किसी मामूली बात को लेकर वे आपस में झगड़ने लगे। कुछ देर बाद अंकित और रोहित को अन्य तीन लोगों ने गोली मार दी। आरोपी मौके से फरार होने में सफल रहे।’’ उन्होंने आरोपियों का नाम लिए बगैर कहा कि जिला पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए अभियान शुरू कर दिया है। 

अज्ञात लोगों ने प्रॉपर्टी डीलर पर चलाई गोली- पुलिस

वहीं दानापुर के सबजापुरा इलाके में मंगलवार की रात करीब साढ़े आठ बजे अज्ञात लोगों ने मंटू शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस बीच, बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा के नेतृत्व में भाजपा नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को सबजापुरा इलाके का दौरा किया और मनु शर्मा के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की है।

Web Title: 3 murder in danapur bihar in 24 hours mob block roads for hours opposition bjp raises questions

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे