केरल में 2000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी, वित्तीय संस्था का मालिक फरार

By भाषा | Published: August 29, 2020 03:29 PM2020-08-29T15:29:54+5:302020-08-29T15:29:54+5:30

केरल में 2000 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में केरल पुलिस का एक विशेष दल राज्य में स्थित उस वित्तीय संस्था के फरार मालिकों की तलाश कर रहा है।

2000 crore fraud in Kerala owner of financial institution absconding | केरल में 2000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी, वित्तीय संस्था का मालिक फरार

रॉय के परिवार के दो सदस्यों को दिल्ली हवाईअड्डे से हिरासत में लिया गया जहां से वे कथित रूप से ऑस्ट्रेलिया भागने की फिराक में थे।

Highlights हंगामे के बाद संस्था की सभी शाखाएं कथित रूप से बंद कर दी गईं। कोन्नि पुलिस ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “डेनियन रॉय और उसकी पत्नी प्रभा के फोन बंद हैं।शुरुआती सूचना के मुताबिक वे ऑस्ट्रेलिया रवाना होने की फिराक में थे।

पथनमथिट्टा:केरल पुलिस का एक विशेष दल राज्य में स्थित उस वित्तीय संस्था के फरार मालिकों की तलाश कर रहा है जिसके खिलाफ विभिन्न निवेशकर्ताओं द्वारा 200 से ज्यादा मामले दर्ज कराए गए हैं और उनका आरोप है कि करीब 2000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की गई है। पुलिस ने ‘पॉपुलर फाइनेंस’ के प्रबंध साझेदार डेनियल रॉय समेत बोर्ड के सदस्यों के खिलाफ ‘लुक आउट’ नोटिस जारी किया है। कोन्नि पुलिस ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “डेनियन रॉय और उसकी पत्नी प्रभा के फोन बंद हैं।

 प्रभा भी कंपनी में साझेदार है। हमें संस्था के खिलाफ 200 से ज्यादा शिकायतें मिली हैं।” पॉपुलर फाइनेंस का मुख्यालय पथनमथिट्टा जिले में है और यह कंपनी 1965 से सोने के बदले कर्ज देने का कारोबार कर रही है। पांच राज्यों में कंपनी की 284 शाखाएं बताई जा रही हैं। यह मामला तब प्रकाश में आया जब कंपनी के कथित तौर पर घाटे में आने के बाद ग्राहकों ने अपना जमा वापस निकालने की मांग की। हंगामे के बाद संस्था की सभी शाखाएं कथित रूप से बंद कर दी गईं। 

पथनमथिट्टा के पुलिस अधीक्षक के जी सिमोन ने शुक्रवार को मीडिया को बताया कि डेनियल रॉय के परिवार के दो सदस्यों को दिल्ली हवाईअड्डे से हिरासत में लिया गया जहां से वे कथित रूप से ऑस्ट्रेलिया भागने की फिराक में थे। उन्होंने कहा, “परिवार के दो सदस्य दिल्ली में हिरासत में हैं। कोन्नि से पुलिस का एक दल दोनों को केरल पुलिस की हिरासत में लेने के लिये रवाना हो गया है।” उन्होंने कहा, “शुरुआती सूचना के मुताबिक वे ऑस्ट्रेलिया रवाना होने की फिराक में थे।

 जांच अभी जारी है। इस कंपनी में काफी लोगों ने निवेश किया था।” पुलिस के मुताबिक कंपनी पर कम से कम 1500 निवेशकों की करीब 2000 करोड़ रुपये की देनदारी है। भारतीय दंड संहिता के विभिन्न प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस बीच कई जमाकर्ता और निवेशक अपनी धनराशि निकालने के लिये कंपनी के विभिन्न दफ्तरों के सामने एकत्र हुए।

Web Title: 2000 crore fraud in Kerala owner of financial institution absconding

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे