कार की चपेट में आने से दिल्ली में 16 वर्षीय किशोर की मौत

By भाषा | Updated: July 26, 2020 04:32 IST2020-07-26T04:32:02+5:302020-07-26T04:32:02+5:30

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चालक ने कुछ क्षण के लिए कार रोकी और बाहर भी आया लेकिन फिर वह घटनास्थल से फरार हो गया। पीड़ित को निकटतम अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

16-year-old teenager dies in Delhi after being hit by car | कार की चपेट में आने से दिल्ली में 16 वर्षीय किशोर की मौत

कार की चपेट में आने से दिल्ली में 16 वर्षीय किशोर की मौत

Highlightsदिल्ली के रोहिणी सेक्टर-23 में एक तेज गति से आ रही कार की चपेट में आने से 16 वर्षीय एक किशोर की मौत हो गई।पुलिस ने शनिवार को बताया कि यह घटना बुधवार को पाम सिटी सोसाइटी में हुई

दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-23 में एक तेज गति से आ रही कार की चपेट में आने से 16 वर्षीय एक किशोर की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को बताया कि यह घटना बुधवार को पाम सिटी सोसाइटी में हुई।

पुलिस ने बताया कि 22 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर हर्षित ने बुधवार को बताया कि वह और उनका रिश्तेदार अजय मेहरा स्कूटर से बाहर निकले थे, लेकिन स्कूटर खराब हो गया। इस दौरान मेहरा दो पहिया वाहन को सड़क से नीचे की ओर धक्का दे रहे, तभी तेज गति से आ रही कार स्कूटर से टकरा गई और किशोर बुरी तरह से घायल हो गया।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चालक ने कुछ क्षण के लिए कार रोकी और बाहर भी आया लेकिन फिर वह घटनास्थल से फरार हो गया। पीड़ित को निकटतम अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान अभी नहीं हुई है और जांच चल रही है। 

Web Title: 16-year-old teenager dies in Delhi after being hit by car

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे