FIR: 14 साल के लड़के ने की कक्षा 3 में पढ़ने वाले छात्र की हत्या, शव को स्कूल में दफनाया

By पल्लवी कुमारी | Updated: January 6, 2018 19:02 IST2018-01-06T18:30:40+5:302018-01-06T19:02:53+5:30

गुरुग्राम के प्रद्युम्न हत्याकांड से मिलता-जुलता मामला अब गुजरात में सामने आया है।

14 year old boy killed 3rd class student and dead body Buried in school | FIR: 14 साल के लड़के ने की कक्षा 3 में पढ़ने वाले छात्र की हत्या, शव को स्कूल में दफनाया

crime

ग्रुरुग्राम रॉयन इंटरनेशनल स्कूल के प्रद्युम्न मर्डर हत्याकांड के बाद अब गुजरात में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है। अहमदाबाद के मेहसाणा में 14 साल के छात्र को अपने ही स्कूल के 9 साल के तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले  छात्र की हत्या कर दफनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान किशोर ने अपने साथी छात्र की हत्या की बात कबूल की। आरोपी किशोर आठवीं कक्षा का छात्र है।

पुलिस का कहना है कि मृत छात्र का नाम हीरेन ठाकोर है जो कि सरदारपुर का निवासी था। पुलिस के मुताबिक 23 दिसंबर को हीरेन के पिता ने सतलासना पुलिस के पास उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस शिकायत के दस दिनों बाद हीरेन का शव उसके स्कूल के स्टाफ रूम के पीछे बने एक गड्ढे में बरामद किया गया था। जांच के बाद पुलिस ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में आठवीं की छात्र ने बताया कि हीरने उसे काफी पेरशान किया करता था। जिस वजह से उन दोनों के बीच काफी झगड़ा होता था।  23 दिसंबर 2017 को हीरेन और उसके बीच पतंग को लेकर काफी झगड़ा हुआ। झगड़ा करते-करते ये दोनों स्कूल की सीढ़ियों के ऊपर चले गए। झगड़ा बढ़ने पर आरोपी ने हीरेन को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद हीरेन ने आरोपी को गालियां देनी शुरु कर दी। गुस्से में हीरेन को लात मार सीढ़ियों से गिरा दिया। वहां से गिरने की वजह से हीरेन की मौत हो गई।  

हीरेन की मौत से आठवीं की छात्र काफी घबरा गया और उसने स्कूल स्टाफ रूम के पीछे बने एक गड्ढे में शव को दफना दिया और गड्ढे को पत्थरों से ढककर फरार हो गया। घटना के बाद जब पुलिस ने स्कूल परिसर में पहुंची तो मामले का खुलासा हुआ। 

Web Title: 14 year old boy killed 3rd class student and dead body Buried in school

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे