छत्तीसगढ़: बोर्ड एग्जाम में चेकिंग के नाम पर उतरवाए कपड़े, परेशान छात्रा ने की आत्महत्या
By स्वाति सिंह | Updated: March 7, 2019 14:14 IST2019-03-07T14:14:11+5:302019-03-07T14:14:33+5:30
10 बोर्ड की परीक्षा में जिले की एक टीम परीक्षा केंद्र पर नकल जांच करने के लिए पंहुची थी। बताया जा रहा ही कि टीम ने सभी छात्र-छात्राओं को अलग कमरे में ले जाकर उनके कपड़े उतरवाकर जांच की।

छत्तीसगढ़: बोर्ड एग्जाम में चेकिंग के नाम पर उतरवाए कपड़े, परेशान छात्रा ने की आत्महत्या
छत्तीसगढ़ से 10वीं की छात्रा के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। यह घटना जशपुर जिले की है जहां बोर्ड एग्जाम में कपड़े उतारकर तलाशी लिए जाने के बाद एक 16 साल की छात्रा ने आत्महत्या कर लिया।
खबरों के मुताबिक पंडरापाठ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 10 बोर्ड की परीक्षा के लिए केंद्र बनाया गया था। 1 मार्च को परीक्षा में जिले की एक टीम परीक्षा केंद्र पर नकल जांच करने के लिए पंहुची थी। बताया जा रहा ही कि टीम ने सभी छात्र-छात्राओं को अलग कमरे में ले जाकर उनके कपड़े उतरवाकर जांच की।
इस जांच प्रक्रिया के बाद स्कूल के छात्र-छात्राएं काफी डर गए थे। इस घटना के बाद एक छात्रा इतनी दार गई की उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने वाली छात्रा विशिष्ट पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा परिवार से बताई जा रही है।
Jashpur: A class 10th student committed suicide after being allegedly strip searched during her board exam by the inspecting officials. SDM Ravi Mittal says, 'We will investigate the incident, it's condemnable. Students need not worry.' (04-03-19) #Chhattisgarhpic.twitter.com/yRAnQK811K
— ANI (@ANI) March 7, 2019
इस मामले का खुलासा बीते हफ्ते 4 मार्च को हुआ। छात्रा के आत्महत्या करने के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तब मृतिका के भाई ने इस घटना को बताया। इस घटना के सामने आटे ही जांच प्रक्रिया शुरू हो गई। स्कूल के कई छात्रों ने शिक्षकों द्वारा कपड़े उतरवाकर जांच किए जाने में आपत्ति जताई है। वहीं इस मामले में शिक्षकों ने बताया कि परीक्षा के दौरान जांच के लिए जिले से टीम आई थी। उन्होंने ही बच्चों के कपड़े उतरवाकर उनकी जांच की जिससे बच्चे लज्जित महसूस करते हैं।