एक बार फिर 'टीम' के साथ जुड़ना चाहते हैं युवराज सिंह, फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी

युवराज सिंह ने 40 टेस्ट की 62 पारियों में 6 बार नाबाद रहते हुए 1900 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 11 अर्धशतक जड़े...

By भाषा | Published: May 18, 2020 08:35 AM2020-05-18T08:35:34+5:302020-05-18T08:35:34+5:30

Yuvraj Singh reveals his future plans, hints at taking up coaching | एक बार फिर 'टीम' के साथ जुड़ना चाहते हैं युवराज सिंह, फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी

एक बार फिर 'टीम' के साथ जुड़ना चाहते हैं युवराज सिंह, फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी

googleNewsNext

भारत के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह को लगता है कि वह कोचिंग के बजाय सीमित ओवरों के क्रिकेट अपने अनुभव के कारण सलाहकार की भूमिका बेहतर तरीके से निभा सकते हैं। युवराज केविन पीटरसन के साथ इंस्टाग्राम पर बातचीत में कहा कि वह कमेंट्री की जगह कोचिंग और मेंटरिंग को तरजीह देना चाहेंगे।

युवराज ने कहा, ‘‘मैं शायद उसकी (कोचिंग) शुरुआत करूंगा। मैं कॉमेंट्री करने से ज्यादा कोचिंग के लिए उत्सुक हूं।’’

भारत को टी20 विश्व कप (2007) और एकदिवसीय विश्व कप (2011) में चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले युवराज ने कहा कि वह मध्य-क्रम की बल्लेबाजी के मानसिक पहलुओं पर युवाओं से बात कर सकते हैं।

युवराज सिंह ने 40 टेस्ट की 62 पारियों में 6 बार नाबाद रहते 1900 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 11 अर्धशतक जड़े। बात अगर 304 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 40 बार नाबाद रहते हुए युवराज ने 8701 रन बनाए। एकदिवसीय मैचों में युवी 14 सेंचुरी और 53 फिफ्टी लगा चुके हैं। वहीं एकलौते 58 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैचों में उन्होंने 1177 रन बनाए। युवराज ने 132 आईपीएल मैचों में 15 बार नाबाद रहते हुए 13 अर्धशतक की मदद से 2750 रन बनाए हैं।

Open in app