जब बीच मैदान युवराज सिंह को मिली गला काटने की धमकी, अंपायर को करना पड़ा था बीच-बचाव

युवराज सिंह ने 58 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैचों में 1177 रन, जबकि 132 आईपीएल मैचों में 15 बार नाबाद रहते हुए 13 अर्धशतक की मदद से 2750 रन बनाए हैं।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: April 19, 2020 03:36 PM2020-04-19T15:36:59+5:302020-04-19T16:36:53+5:30

yuvraj singh revealed about andrew flintoff fight in T20 world cup 2007 | जब बीच मैदान युवराज सिंह को मिली गला काटने की धमकी, अंपायर को करना पड़ा था बीच-बचाव

जब बीच मैदान युवराज सिंह को मिली गला काटने की धमकी, अंपायर को करना पड़ा था बीच-बचाव

googleNewsNext
Highlightsयुवराज सिंह ने किया टी20 विश्व कप 2007 को याद।बातचीत के दौरान युवी ने किया चौंकाने वाला खुलासा।

युवराज सिंह ने टी20 विश्व कप-2007 की यादों को ताजा करते हुए बड़ा खुलासा किया है। युवराज के मुताबिक इंग्लैंड के खिलाफ मैच के दौरान उन्हें एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने गला काटने की धमकी तक दे डाली थी।

स्पोर्ट्स तक से खास बातचीत में युवराज सिंह ने इस मैच में स्टुअर्ट ब्रॉड की लगातार 6 गेंदों पर छक्के लगाने वाले वाकये को याद करते हुए बताया, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो मेरे दिमाग में कभी 6 छक्के का ध्यान था नहीं। खाली जो एंड्रयू फ्लिंटॉफ के साथ मेरी बहस हुई, उससे मुझे गुस्सा आ गया था। मैंने उसकी दो अच्छी बॉल पर दो चौके मार दिए थे, शायद उनको ये अच्छा नहीं लगा।"

युवराज सिंह ने आगे बताया, "जब उनका ओवर खत्म होने के बाद मैं दूसरे एंड पर या धोनी के साथ बात करने जा रहा था। तभी उन्होंने मुझे कहा कि ये बेकार शॉट है। इस दौरान उन्होंने मुझे और भी कुछ बोला। इसके बाद फ्लिंटॉफ ने मुझसे कहा कि तू बाहर आ तेरा मैं गला काट दूंगा। फिर मैंने कहा कि ये बैट देख रहा है ना तूने मेरे पास में... बाहर की बात तो बाद में... पता है ना बैट कहां जाएगा।"

युवी ने कहा, "फिर बीच में अंपायर आ गए। मैंने उनसे कहा कि फ्लिंटॉफ ने बहस की शुरुआत की थी। मैंने कुछ नहीं किया। इसके बाद मुझे हर बॉल पर ग्राउंड के बाहर मारने के मन कर रहा था।’’

प्रदर्शन पर एक नजर: युवराज सिंह ने 40 टेस्ट की 62 पारियों में 6 बार नाबाद रहते 1900 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 11 अर्धशतक जड़े। बात अगर 304 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 40 बार नाबाद रहते हुए युवराज ने 8701 रन बनाए। एकदिवसीय मैचों में युवी 14 सेंचुरी और 53 फिफ्टी लगा चुके हैं। वहीं एकलौते 58 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैचों में उन्होंने 1177 रन बनाए। युवराज ने 132 आईपीएल मैचों में 15 बार नाबाद रहते हुए 13 अर्धशतक की मदद से 2750 रन बनाए हैं।

Open in app