...जब हरभजन और युवराज के मजाक से नाराज हुए भारतीय कप्तान, इस्तीफा देने को हो गए तैयार

पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने एक ऐसा किस्सा फैंस के बीच साझा किया है, जब उन्होंने तत्कालीन कप्तान को अपने मजाक से नाराज कर दिया था...

By भाषा | Published: July 9, 2020 06:14 AM2020-07-09T06:14:51+5:302020-07-09T06:14:51+5:30

Yuvraj Singh Recalls Pranks, 2002 Natwest Final | ...जब हरभजन और युवराज के मजाक से नाराज हुए भारतीय कप्तान, इस्तीफा देने को हो गए तैयार

युवराज सिंह अपने वक्त के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ियों में शुमार रहे हैं।

googleNewsNext
Highlightsयुवराज सिंह ने साझा किया किस्सा।मजाक से नाराज हो गए थे सौरव गांगुली।गांगुली ने इस्तीफा तक सौंपने की कह दी थी बात।

सौरव गांगुली को गंभीर कप्तानों में शुमार किया जाता है और उनके 48वें जन्मदिन के मौके पर युवराज सिंह ने उनके साथ किए मजाक की कहानी साझा की, जिससे यह पूर्व भारतीय कप्तान नाराज हो गया था।

गांगुली ने किया युवा खिलाड़ियों का शुरुआत में समर्थन

गांगुली की कप्तानी में अंतरराष्ट्रीय पदार्पण करने वाले युवराज ने इंस्टाग्राम पर वीडियो डालकर अपने कप्तान की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा, ‘‘आपके नेतृत्व में सफर शानदार रहा। आपने मेरा और युवा खिलाड़ियों का शुरुआत में समर्थन किया जिसकी जरूरत होती है। ऐसा करने के लिए आपको धन्यवाद। मुझे याद है कि जब आपने एजबस्टन में मुझे बीसीसीआई ट्रॉफी दी। उस दिन मैंने आपसे कहा था कि आपके समर्थन के बिना यह नहीं हो सकता था। इसलिए आपके समर्थन के लिए धन्यवाद।’’

युवी-हरभजन के मजाक से नाराज हुए थे दादा

युवराज ने बताया कि किसी तरह एक बार हरभजन और उनके मजाक ने गांगुली को नाराज कर दिया था और उन्होंने कप्तानी छोड़ने तक की बात कह दी थी। युवराज ने बताया, ‘‘जब मैं, भज्जी (हरभजन सिंह), जैक (जहीर खान), (आशीष) नेहरा और वीरू (वीरेंद्र सहवाग) आपसे काफी घुल-मिल गए तो आपके साथ हमने मजाक भी किए। मैं एक ऐसा ही मजाक सबके साथ साझा करना चाहूंगा जब हम पाकिस्तान के साथ खेल रहे थे और तब मैंने और भज्जी ने टाइम्स आफ इंडिया का नकली अखबार बनाया था, यह मेरा नहीं भज्जी का आइडिया था। हमने सभी खिलाड़ियों के बयान लिखे और आपका नाम डाल दिया कि आपने लिखे हैं।’’

<a href='https://www.lokmatnews.in/topics/sourav-ganguly/'>सौरव गांगुली</a> की कप्तानी में भारत विश्व कप फाइनल खेल चुका है।
सौरव गांगुली की कप्तानी में भारत विश्व कप फाइनल खेल चुका है।

इस्तीफा देने को तैयार थे गांगुली

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे याद है कि आपने अगले दिन कहा था कि अगर मैंने ऐसा कुछ कहा है तो मैं इस्तीफा दे दूंगा। मुझे पता है कि आप काफी नाराज हो गए थे। तब राहुल (द्रविड़) ने धीरे से बताया कि यह अप्रैल फूल का मजाक है। मुझे लगता है कि आपको पता था कि ऐसी हरकत कौन कर सकता है और आप सीधे मेरे और भज्जी के पीछे भागे। इसके लिए माफी। लेकिन इसके लिए प्यार भी। मुझे यह लम्हा बेहद पसंद है।’’

सौरव गांगुली भारत के सफल कप्तानों में से एक रहे हैं।
सौरव गांगुली भारत के सफल कप्तानों में से एक रहे हैं।

नेटवेस्ट ट्रॉफी 2002 के फाइनल में भारत की रोमांचक जीत के बाद कप्तान गांगुली के टी शर्ट उतारने के लम्हे को भी युवराज ने याद किया। उन्होंने कहा, ‘‘और ऐसा लम्हा 2002 में भी आया जब आपने नेटवेस्ट ट्राफी के फाइनल में अपनी टी शर्ट उतारी, आपकी बॉडी, मैंने ऐसी बॉडी किसी क्रिकेटर की नहीं देखी। उसके बाद अच्छा हुआ आपने कभी टी-शर्ट नहीं उतारी। मजाक छोड़िए लेकिन वह लम्हा काफी भावुक था, मैंने भी अपनी टी-शर्ट उतारी लेकिन भाग्य से ठंड होने के कारण मैंने नीचे टी-शर्ट पहनी थी।’’

Open in app