टॉम मूडी ने कर दी तुलना, कहा- विराट की बल्लेबाजी पसंद करने वाले एक दफा बाबर आजम को देखें

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर टॉम मूडी का मानना है कि पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम में खास टैलेंट है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: May 6, 2020 05:02 PM2020-05-06T17:02:04+5:302020-05-06T17:09:58+5:30

‘You think Kohli is good, watch Babar Azam bat’ - Tom Moody | टॉम मूडी ने कर दी तुलना, कहा- विराट की बल्लेबाजी पसंद करने वाले एक दफा बाबर आजम को देखें

टॉम मूडी ने कर दी तुलना, कहा- विराट की बल्लेबाजी पसंद करने वाले एक दफा बाबर आजम को देखें

googleNewsNext

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर टॉम मूडी के मुताबिक पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम जल्द टॉप-5 बल्लेबाजों में शामिल होंगे। मूडी के अनुसार बाबर ने अपनी बैटिंग में काफी सुधार कर लिया है।

मूडी ने क्रिकेटपाकिस्तानडॉटकॉमडॉटपीके पर पॉडकास्ट में कहा, "बाबर बीते एक साल के दौरान एक ऐसे बल्लेबाज के तौर पर उभरे हैं जो काफी विशेष हैं। हम सभी बात करते हैं कि विराट कोहली को बल्लेबाजी करते देखना कितना खूबसूरत है। अगर आपको लगता है कि विराट की बल्लेबाजी देखना खूबसूरत है तो एक बार बाबर को देखिए। वह विशेष बल्लेबाज हैं।"

उन्होंने कहा, "अगले पांच-दस साल में वह निश्चित तौर पर दशक के शीर्ष पांच बल्लेबाजों में खड़े रहेंगे। इसमें कोई शक नहीं है। अभी तक उन्होंने सिर्फ 26 टेस्ट मैच खेले हैं और आधे मैचों में तो वह टीम के मुख्य बल्लेबाज समझे नहीं जाते थे।"

मूडी ने आगे कहा, "मुझे लगता है कि, उनके आंकड़ों को देखते हुए इस समय शीर्ष बल्लेबाजों में उन्हें शामिल करना सही नहीं होगा। घर से बाहर उनका औसत सिर्फ 37 है और घर में 67। लेकिन हमें इस बात को भी समझना होगा कि वह घर से बाहर काफी कम खेलते हैं और इनमें से कई मैच तो उनके शुरुआती करियर में हुए थे।"

बाबर आजम vs विराट कोहली:

विराट कोहली 86 टेस्ट की 145 पारियों में 10 बार नाबाद रहते 7240 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 27 शतक, 22 अर्धशतक और 7 दोहरे शतक जड़े हैं। बात अगर 248 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 39 बार नाबाद रहते हुए विराट 11867 रन बना चुके हैं। एकदिवसीय मैचों में कोहली 43 सेंचुरी और 58 फिफ्टी लगा चुके हैं। वहीं टी20 अंतर्राष्ट्रीय में कोहली 82 मुकाबलों में 24 अर्धशतक की मदद से 2794 रन बना चुके हैं।

बाबर आजम 26 टेस्ट मैच की 48 पारियों में 5 शतक और 13 अर्धशतक की मदद से 1850 रन बना चुके हैं। वहीं 74 वनडे मैचों में दाएं हाथ का ये बल्लेबाज 11 सेंचुरी और 15 फिफ्टी के दम पर 3359 रन बना चुका है। वहीं 38 T20I में बाबर ने 13 अर्धशतक की मदद से 1471 रन जुटाए हैं।

Open in app