WPL 2023: मुंबई इंडियंस ने 10 लाख में खरीदा, तीन मैच, 10.1 ओवर, 50 रन और 9 विकेट, पर्पल कैप पर किया कब्जा

WPL 2023: मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को गुरुवार को यहां महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के मैच में 18 ओवर में 105 रन पर ढेर कर दिया।

By सतीश कुमार सिंह | Published: March 9, 2023 09:42 PM2023-03-09T21:42:16+5:302023-03-09T21:43:06+5:30

WPL 2023 PURPLE CAP HOLDER SAIKA ISHAQUE Mumbai Indians bought 10 lakhs, three matches, 10-1 overs, 50 runs and 9 wickets see video | WPL 2023: मुंबई इंडियंस ने 10 लाख में खरीदा, तीन मैच, 10.1 ओवर, 50 रन और 9 विकेट, पर्पल कैप पर किया कब्जा

मुंबई इंडियंस ने सिर्फ 10 लाख में खरीदा था।

googleNewsNext
Highlightsबाएं हाथ की स्पिनर सैका इशाक ने कमाल कर दिया। तीन मैच में 9 विकेट लेते हुए पर्पल कैप पर कब्जा कर लिया। मुंबई इंडियंस ने सिर्फ 10 लाख में खरीदा था।

WPL 2023: मुंबई इंडियंस खिलाड़ी और बाएं हाथ की स्पिनर सैका इशाक ने कमाल कर दिया। तीन मैच में 9 विकेट लेते हुए पर्पल कैप पर कब्जा कर लिया। पहले मैच में 11 रन देकर 4, दूसरे मैच में 26 रन देकर 2 और तीसरे मैच में 13 रन देकर 3 विकेट झटक चुकी हैं। 

मुंबई इंडियंस ने सिर्फ 10 लाख में खरीदा था। तीन मैच में 10.1 ओवर में 50 रन देकर 9 विकेट निकाल चुकी है। मैग लैनिंग, जेमी, शेफाली वर्मा, सोफी डिवाइन का विकेट शामिल हैं। मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को गुरुवार को यहां महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के मैच में 18 ओवर में 105 रन पर ढेर कर दिया।

मुंबई के गेंदबाजों ने शुरू से लेकर आखिर तक दबदबा बनाए रखा। उसकी तरफ से बाएं हाथ की स्पिनर सैका इशाक (13 रन देकर तीन), मध्यम गति की गेंदबाज इसी वोंग (10 रन देकर तीन) और ऑफ स्पिनर हेली मैथ्यूज (19 रन देकर तीन) ने तीन तीन विकेट लिये।

दिल्ली की तरफ से केवल तीन बल्लेबाज मेग लैनिंग (41 गेंदों पर 43 रन, पांच चौके), जेमिमा रोड्रिग्स (18 गेंदों पर 25 रन, तीन चौके) और राधा यादव (10) ही दोहरे अंक में पहुंचे। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी दिल्ली की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने पावरप्ले के छह ओवरों में केवल 29 रन बनाए और इस बीच शेफाली वर्मा (दो) और एलिस कैप्सी (छह) के विकेट गंवाए।

मारिजान काप (दो) भी आते ही पवेलियन लौट गई जिससे स्कोर तीन विकेट पर 31 रन हो गया। रोड्रिग्स ने नैट साइवर ब्रंट पर तीन चौके जड़कर स्कोर को कुछ गति प्रदान की जबकि लैनिंग ने एमेलिया केर की लगातार तीन गेंदों को चौके के लिए भेजा।

इसके बाद दिल्ली ने नौ गेंद और तीन रन के अंदर चार विकेट गंवा दिए। सैका इशाक ने दूसरे स्पेल में गेंद थामते ही पहले रोड्रिग्स को बोल्ड करके इन दोनों बल्लेबाजों के बीच 50 रन की साझेदारी समाप्त की और फिर लैनिंग को एक्स्ट्रा कवर पर कैच कराया।

हेली ने अगले ओवर में जेस जॉनासन (दो) और मीनू मनि को आउट किया जिससे दिल्ली का स्कोर तीन विकेट पर 81 रन से सात विकेट पर 84 रन हो गया। दिल्ली की टीम अगर तिहरे अंक में पहुंच पाई तो उसका श्रेय राधा को जाता है जिन्होंने एमिलिया केर पर पारी का एकमात्र छक्का भी लगाया। दिल्ली ने अपने आखिरी तीन विकेट सात रन के अंदर गंवाए।

Open in app