Women’s T20 World Cup: इस दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ने ठोके 60 गेंदों में 101 रन, दिलाई अपनी टीम को 113 रन से रिकॉर्ड जीत

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 28, 2020 02:42 PM2020-02-28T14:42:24+5:302020-02-28T14:42:24+5:30

Women’s T20 World Cup: Lizelle Lee smashes 101 off 60, as South Africa beat Thailand by 113 runs | Women’s T20 World Cup: इस दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ने ठोके 60 गेंदों में 101 रन, दिलाई अपनी टीम को 113 रन से रिकॉर्ड जीत

थाईलैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के लीजेली ली ने ठोके 60 गेंदों में 101 रन

googleNewsNext
Highlightsदक्षिण अफ्रीका ने महिला टी20 वर्ल्ड कप में थाईलैंड को 113 रन से रौंदादक्षिण अफ्रीका के लिए लीजेली ली ने ठोके 60 गेंदों में 101 रन

दक्षिण अफ्रीका ने लीजेली ली (Lizelle Lee) के तूफानी शतक की मदद से शुक्रवार को महिला टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करने के बाद थाईलैंड को 113 रन से हराते हुए सेमीफाइनल की ओर कदम बढ़ा दिए। 

ली ने महज 60 गेंदों पर 101 रन की तूफानी पारी खेली और सुने लुअस (61 नाबाद) के साथ 131 रन की जोरदार साझेदारी करते हुए दक्षिण अफ्रीका का स्कोर कैनबरा के मानुका ओवल में 20 ओवर में 3 विकेट पर 195 रन तक पहुंचा दिया। 

लीजेली ली ने उड़ाई थाई गेंदबाजों की धज्जियां, ठोके 60 गेंदों में 101 रन

इसके बाद दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने भी दमदार प्रदर्शन करते हुए पांच गेंदें बाकी रहते ही थाईलैंड को 82 रन पर समेटते हुए लगातार दूसरी जीत के साथ ग्रुप बी में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया।

थाईलैंड की टीम अब टूर्नामेंट के इतिहास में लगातार दो बड़ी हार झेल चुकी है, इससे पहले बुधवार को उसे इंग्लैंड ने 98 रन से हराया था।

थाई गेंदबाजों ने पावरप्ले के 6 ओवरों में कप्तान निकर्क (2) का विकेट झटकते हुए और अफ्रीकी टीम को 37/1 के स्कोर पर रोकते हुए शानदार शुरुआत की थी। लेकिन इसके बाद ली ने थाई गेंदबाजों की अनुभवहीनता का जमकर फायदा उठाया।

ली ने 16 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 59 गेंदों में अपना पहला टी20 शतक जड़ा और अगली ही गेंद पर आउट हो गईं। 61 रन बनाने वाली सुने लुअस और 24 रन बनाने वाली चोले ट्रॉयन ने भी 2-2 छक्के लगाए।

बड़े लक्ष्य के जवाब में ढही थाई टीम की बैटिंग

बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए थाईलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने शबनम इस्माइल (8/3) द्वारा फेंके गए पारी के चौथे ओवर की लगातार तीन गेंदों में तीन विकेट गंवा दिए, जिसमें एक रन आउट भी था। 

लगातार तीसरी हार झेलने वाली थाईलैंड टीम के लिए केवल ओनिचा काम्चोमफू (26) और चानिदा सुथुरुआंग (13) ही दोहरे अंकों में पहुंच सकीं।

ली ने शतक ठोकने के बाद तीन विकेट भी लिए और शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ मैच रहीं।

Open in app