कोच रवि शास्त्री बोले, अगर विराट कोहली से लड़ाई होती तो 5 सेंचुरी कैसे जड़ पाते रोहित शर्मा

रोहित शर्मा को वेस्टइंडीड के खिलाफ टेस्ट टीम से ड्रॉप किए जाने के बाद कोहली पर लगातार सवाल उठ रहे हैं, जिसे लेकर कोच रवि शास्त्री ने अपने विचार रखे हैं।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: September 10, 2019 04:16 PM2019-09-10T16:16:30+5:302019-09-10T16:16:30+5:30

‘Why would Rohit get five hundreds’: Ravi Shastri speaks about the alleged Virat Kohli-Rohit Sharma rift | कोच रवि शास्त्री बोले, अगर विराट कोहली से लड़ाई होती तो 5 सेंचुरी कैसे जड़ पाते रोहित शर्मा

कोच रवि शास्त्री बोले, अगर विराट कोहली से लड़ाई होती तो 5 सेंचुरी कैसे जड़ पाते रोहित शर्मा

googleNewsNext

टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने एक बार फिर विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच मतभेद की खबरों का खंडन किया है। रोहित शर्मा को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट टीम से ड्रॉप किए जाने के बाद कोहली पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। गल्फ न्यूज को दिए इंटरव्यू में शास्त्री ने इस मुद्दे पर अपने विचार रखे हैं।

शास्त्री ने कहा, "मैं ड्रेसिंग रूम के इर्द-गिर्द पिछले 5 साल से हूं। मैंने देखा है कि सभी ने कैसा प्रदर्शन किया है। कैसे उन्होंने टीम को सपोर्ट किया है। सभी को अपने वर्क एथिक्स भी पता हैं। अगर मतभेद होते, तो रोहित विश्व कप में 5 सेंचुरी कैसे लगा पाते? दोनों के बीच साझेदारी भी कैसे देखने को मिलती?"

उन्होंने आगे कहा, "एक ऐसी टीम जहां 15 खिलाड़ी हैं, ऐसे मौके आते हैं जब सबके विचार मिलते नहीं हैं। ये होना भी चाहिए। मैं नहीं चाहता कि सब एक ही चाल में चलते रहें। आपको खिलाड़ियों को मौका देना होता है, ताकि वो खुलकर अपनी बात कर सकें।"

रोहित शर्मा 27 टेस्ट की 47 पारियों में 7 बार नाबाद रहते 1585 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 10 अर्धशतक जड़े हैं। बात अगर 218 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 32 बार नाबाद रहते हुए रोहित 8686 रन बना चुके हैं। एकदिवसीय मैचों में रोहित 27 शतक, 3 दोहरे शतक और 42 अर्धशतक लगा चुके हैं। वहीं टी20 के 96 मुकाबलों में वह 2422 रन बना चुके हैं। आईपीएल के आंकड़ों पर नजर डालें, तो उन्होंने 188 मैचों में 1 शतक और 36 अर्धशतकों की मदद से 4898 रन बनाए हैं।

Open in app