ड्वेन ब्रावो ने 1 साल बाद रिटायरमेंट से लिया यू टर्न, 2016 में खेला था आखिरी इंटरनेशनल मैच

7 अक्टूबर 1983 को त्रिनिदाद एंड टोबैको को सांता क्रूज में जन्में ब्रावो ने 25 अक्टूबर 2018 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

By सुमित राय | Published: December 13, 2019 01:04 PM2019-12-13T13:04:24+5:302019-12-13T13:04:24+5:30

West Indies all-rounder Dwayne Bravo makes U-turn on retirement, available for T20s | ड्वेन ब्रावो ने 1 साल बाद रिटायरमेंट से लिया यू टर्न, 2016 में खेला था आखिरी इंटरनेशनल मैच

ब्रावो ने 25 अक्टूबर 2018 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

googleNewsNext
Highlightsड्वेन ब्रावो ने शुक्रवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट के फैसले को वापस लिया।ड्वेन ब्रावो ने बताया कि वह टी20 टीम में चयन के लिए उपलब्ध हैं।ब्रावो ने अपना आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच 27 सितंबर 2016 को खेला था।

वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने शुक्रवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट के फैसले को वापस लिया और बताया कि वह टी20 टीम में चयन के लिए उपलब्ध हैं। ब्रावो ने पिछले साल अक्टूबर में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था।

36 वर्षीय ब्रावों ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था, लेकिन वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट में लगातार खेल रहे थे। वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स का हिस्सा हैं।

ब्रावो ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा, 'आज मैं अपने सभी फैंस और दुनियाभर के शुभचिंतकों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के अपने फैसले की घोषणा की पुष्टि करता हूं।'

उन्होंने आगे कहा, 'कुछ समय से मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी वापसी पर विचार कर रहा हूं और मेरा फैसला इन सकारात्मक बदलावों से मजबूत हुआ। कोच फिल सिमंस और कप्तान कीरोन पोलार्ड के मौजूदा नेतृत्व के साथ मैं वास्तव में इस वापसी के बारे में उत्साहित हूं।'

7 अक्टूबर 1983 को त्रिनिदाद एंड टोबैको को सांता क्रूज में जन्में ब्रावो ने 25 अक्टूबर 2018 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। ब्रावो ने अपना आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच 27 सितंबर 2016 को पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। वहीं उन्होंने दिसंबर 2010 में आखिरी टेस्ट और 17 अक्टूबर 2014 को अपना आखिरी वनडे मैच खेला था।

ड्वेन ब्रावो ने 18 अक्टूबर 2004 को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया था। उन्होंने अपने करियर में खेले 164 वनडे मैचों में 2968 रन बनाने के साथ 199 विकेट लिए हैं। ब्रावो ने 22 जुलाई 2004 को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया था और अपनी टीम के लिए खेले 40 टेस्ट मैचों में 2200 रन बनाने के साथ 86 विकेट अपने नाम किए। ब्रावो ने 66 इंटरनेशनल टी-20 मैचों में 1142 रन बनाने के साथ 52 विकेट अपने नाम किए।

Open in app