एंटीगा, 05 जुलाई: केमार रोच की अगुआई में वेस्टइंडीज गेंदबाजों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए बुधावर को एंटीगा टेस्ट के पहले दिन बांग्लादेश को पहली पारी में 43 रन पर समेट दिया। ये बांग्लादेश का टेस्ट क्रिकेट में न्यूनतम और 1974 में भारत के लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ 42 रन पर सिमटने के बाद से किसी भी टीम का न्यूनतम स्कोर है। साथ ही वेस्टइंडीज में और उसके खिलाफ किसी भी टीम के सबसे कम टेस्ट स्कोर है।
दिन का खेल खत्म होने तक विंडीज ने अपनी पहली पारी में दो विकेट पर 201 रन बनाते हुए 158 रन की मजबूत बढ़त हासिल कर ली। क्रेग ब्रेथवेट 8 चौकों की मदद से 88 रन बनाकर नाबाद हैं जबकि ड्वोन स्मिथ 58 और कीरन पावेल 48 रन बनाकर आउट हुए। स्मिथ और ब्रेथवेट ने पहले विकेट के लिए 113 रन जोड़े। इसके बाद ब्रेथवेट ने दूसरे विकेटे के लिए कीरन पावेल के साथ 81 रन की शानदार साझेदारी की।
विंडीज की घातक गेंदबाजी के आगे बांग्लादेश 43 रन पर ढेर
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए उतरी बांग्लादेश की टीम केमार रोच की घातक गेंदबाजी के आगे एकदम नहीं टिक पाई। रोच ने अपने 30वें जन्मदिन के महज चार दिन बाद घातक स्पैल फेंका और 5 ओवर में 8 रन देकर 5 विकेट झटकते हुए बांग्लादेशी बैटिंग को धराशायी कर दिया। रोच के अलावा विंडीज के लिए मैगुअल कमिंस ने 11 रन देकर 3 और कप्तान होल्डर ने 10 रन देकर 2 विकेट झटके।
पढ़ें: Sports Flashback: आयरलैंड ने जब वेस्टइंडीज को किया था 25 रनों पर ऑलआउट
141 सालों में सबसे कम ओवर खेलने वाली दूसरी टीम बना बांग्लादेश
वेस्टइंडीज की घातक गेंदबाजी का आलम ये था कि बांग्लादेशी टीम पहले दिन लंच से पहले ही महज 18.4 ओवर में ही 43 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। ये टेस्ट क्रिकेट के 141 सालों के इतिहास में किसी भी टीम का पहली पारी में सबसे कम ओवर में सिमटने का दूसरा सबसे खराब रिकॉर्ड है। रिकॉर्ड अभी भी ऑस्ट्रेलिया के नाम है जो 2015 में नॉटिंगम टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ महज 18.3 ओवर में 60 रन पर सिमट गया था।
पढ़ें: श्रीलंका ने बारबाडोस टेस्ट में वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हराया, रचा नया इतिहास
बांग्लादेश के लिए सबसे अधिक 25 रन लिट्टन दास ने बनाए लेकिन उनके अलावा कोई और बांग्लादेशी बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच सका। बांग्लादेश के चार बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल पाए और अंत में बांग्लादेशी पारी 18.4 ओवरों में ही 43 रन पर ढेर हो गई।
टेस्ट में सभी टीमों का न्यूनतम स्कोर
न्यूजीलैंड- 26 (v इंग्लैंड, 1955)
साउथ अफ्रीका- 30 (v इंग्लैंड, 1896)
ऑस्ट्रेलिया- 36 (v इंग्लैंड, 1902)
भारत- 42 (v इंग्लैंड, 1974)
बांग्लादेश- 43 (v वेस्टइंडीज, 2018)
इंग्लैंड- 45 (v ऑस्ट्रेलिया, 1887)
वेस्टइंडीज - 47 (v इंग्लैंड, 2004)
पाकिस्तान- 49 (v साउथ अफ्रीका, 2013)
जिम्बाब्वे - 51 (v न्यूजीलैंड, 2012)
श्रीलंका- 71 (v पाकिस्तान, 1994)