क्या अक्टूबर-नवंबर में हो सकता है आईपीएल? जानिए बीसीसीआई अधिकारी ने दिया क्या जवाब

IPL 2020: बीसीसीआई के ट्रेजरर अरुण धूमल ने आईपीएल 2020 के अक्टूबर-नवंबर में आयोजन को लेकर बयान दिया है, जानिए क्या हो पाएगा टी20 लीग का आयोजन?

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 8, 2020 12:37 PM2020-05-08T12:37:45+5:302020-05-08T12:37:45+5:30

We can’t think of IPL 2020 getting back yet, says BCCI Treasurer Arun Dhumal | क्या अक्टूबर-नवंबर में हो सकता है आईपीएल? जानिए बीसीसीआई अधिकारी ने दिया क्या जवाब

बीसीसीआई ने कहा कि उसने अभी आईपीएल के नए विंडो पर नहीं किया है विचार (File Photo)

googleNewsNext
Highlightsधूमल ने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप का अक्टूबर-नवंबर में आयोजन की संभावना कम हैएक बार चीजें स्पष्ट होने के बाद ही हम क्रिकेट को दोबारा शुरू करने के बारे में सोच पाएंगे: धूमल

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल 2020 के इस साल आयोजन पर अभी कोई विचार नहीं कर रहा है और ना ही इसके लिए अभी कोई विंडो तय किया है। बीसीसीआई ट्रेजरर अरुण धूमल ने ये जानकारी दी है।

कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि अगर टी20 वर्ल्ड कप और एशिया कप रद्द हो जाते हैं तो बीसीसीआई अक्टूबर-नवंबर के दौरान आईपीएल में कर सकता है।

आईपीएल 2020 को 29 मार्च से शुरू होना था लेकिन कोरोना वायरस की वजह से इसे अनिश्चिकाल के लिए स्थगित करना पड़ा है। बीसीसीआई ने 15 अप्रैल से लॉकडाउन 2.0 शुरू होने के बाद जारी एक बयान में आईपीएल को अगली सूचना तक स्थगित होने की जानकारी दी थी।

क्या आईपीएल 2020 का आयोजन हो सकता है इस साल? धूमल ने दिया जवाब 

धूमल ने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड से कहा, 'हमने अब तक कोई योजना नहीं बनाई है। हम अब भी आईपीएल की वापसी की योजना नहीं बना सकते हैं।'

उन्होंने कहा कि ये काफी हद तक इस बात पर निर्भर करेगा कि विदेशियों खिलाड़ियों प्रतिबंधों और सुरक्षा उपायों के बीच भारत आने की अनुमति मिलती है या नहीं। 

धूमल ने कहा, 'दूसरे देश से आने वाले खिलाड़ी, क्या वे यहां आना चाहेंगे और दो हफ्ते के लिए क्वारंटाइन होकर आईपीएल खेलना चाहेंगे, ये अभी पता नहीं है। हम आईपीएल के बारे में कैसे सोच सकते हैं? ये सब मीडिया के अनुमान हैं। अभी ऐसा कुछ नहीं है। एक बार चीजें स्पष्ट होने के बाद ही हम क्रिकेट को दोबारा शुरू करने के बारे में सोच पाएंगे।'
 
हालांकि धूमल ने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप का अक्टूबर-नवंबर में आयोजन की संभावना कम है। धूमल ने कहा, 'वे (खिलाड़ी) लंबे समय से क्रिकेट से दूर रहे हैं। क्या आप इतने लंबे समय तक बिना ट्रेनिंग के रह पाएंगे और सीधा वर्ल्ड कप खेलेंगे? ये फैसला है जो हर किसी को करना होगा। ये बहुत कठिन है।' 

Open in app