राजस्थान रॉयल्स का कोरोना संकट के बीच नया IPL प्लान, 'केवल भारतीय खिलाड़ियों के साथ छोटा आईपीएल कराने को तैयार'

Rajasthan Royals: कोरोना वायरस को लेकर आईपीएल 2020 के आयोजन को लेकर छाए संकट के बीच राजस्थान रॉयल्स के सीईओ ने कहा कि उनकी टीम केवल भारतीय खिलाड़ियों के साथ एक छोटे आईपीएल के लिए तैयार है

By भाषा | Published: April 1, 2020 01:37 PM2020-04-01T13:37:32+5:302020-04-01T13:37:32+5:30

We are Open to shortened IPL among Indian players only: Rajasthan Royals CEO Barthakur | राजस्थान रॉयल्स का कोरोना संकट के बीच नया IPL प्लान, 'केवल भारतीय खिलाड़ियों के साथ छोटा आईपीएल कराने को तैयार'

राजस्थान रॉयल्स केवल भारतीय खिलाड़ियों के साथ छोटा टूर्नामेंट कराने को तैयार (Twitter/IPL)

googleNewsNext
Highlightsकोरोना वायरस की वजह से आईपीएल 2020 को 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया हैकेवल भारतीय खिलाड़ियों के साथ टूर्नामेंट आयोजित कराना बेहतर होगा: राजस्थान रॉयल्स के सीईओ

नई दिल्ली: राजस्थान रॉयल्स के सीईओ रंजीत बरठाकुर ने बुधवार को कहा कि इस मुश्किल समय में केवल भारतीय खिलाड़ियों के साथ छोटी अवधि का आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) भी अच्छा होगा। उन्होंने इसके साथ ही खुलासा किया कि इस टी20 लीग के भाग्य का फैसला 15 अप्रैल से पहले किये जाने की संभावना नहीं है। कोरोना वायरस के कारण दुनिया भर में खेल गतिविधियां ठप पड़ी हैं।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस धनाढ्य लीग को लेकर अभी तक फैसला नहीं किया है जिसे कोविड-19 महामारी और विदेशी नागरिकों के भारत में प्रवेश पर लगी पाबंदी को देखते हुए कम से कम 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया था। पूर्व कार्यक्रम के अनुसार यह टूर्नामेंट 29 मार्च से शुरू होना था।

बरठाकुर ने पीटीआई से कहा, ‘‘हम केवल भारतीय खिलाड़ियों के साथ छोटे टूर्नामेंट के लिये तैयार है। आखिरकार यह है तो इंडियन प्रीमियर लीग ही।’’

महामारी को रोकने के लिये देश भर में ‘लॉकडाउन’ है और वर्तमान हालात देखकर इसके आयोजन की संभावना नहीं लग रही है। बीसीसीआई के पास हालांकि कुछ द्विपक्षीय श्रृंखलाओं की तिलांजलि देकर साल के अंत में आईपीएल के आयोजन का विकल्प है। रायल्स के कार्यकारी अधिकारी ने उम्मीद जतायी कि बीसीसीआई फ्रेंचाइजी के सर्वश्रेष्ठ हितों को ध्यान में रखकर फैसला करेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘यह असाधारण समय है और स्थिति में सुधार पर बीसीसीआई को अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने होंगे।’’ बरठाकुर ने कहा, ‘‘पहले हम केवल भारतीय खिलाड़ियों के आईपीएल के बारे में नहीं सोच सकते थे लेकिन अब भारत में पर्याप्त अच्छे खिलाड़ी हैं। आईपीएल नहीं करवाने के बजाय केवल भारतीय खिलाड़ियों के साथ टूर्नामेंट आयोजित कराना बेहतर होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘टूर्नामेंट का आयोजन कब हो सकता है, इसका फैसला बीसीसीआई को करना है और मेरा मानना है कि ऐसा फैसला 15 अप्रैल के बाद ही किया जाना चाहिए।’’ कोरोना वायरस के कारण विश्व भर में 850,000 लोग संक्रमित हैं जबकि 42000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में 1600 से अधिक लोग संक्रमित हैं और 40 से अधिक की मौत हो गयी है। 

Open in app