सहवाग ने की 'विराट' भविष्यवाणी, 'सारे रिकॉर्ड तोड़ देंगे कोहली, बस नहीं तोड़ पाएंगे सचिन का ये एक रिकॉर्ड'

Virender Sehwag on Virat Kohli: वीरेंद्र सहवाग ने कहा है कि विराट कोहली आने वाले दिनों में बैटिंग के सारे रिकॉर्ड तोड़ देंगे लेकिन सचिन का एक रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाएंगे

By अभिषेक पाण्डेय | Published: November 10, 2018 02:08 PM2018-11-10T14:08:09+5:302018-11-10T14:08:09+5:30

Virat Kohli will break all records, except one record of Sachin Tendulkar, says Virender Sehwag | सहवाग ने की 'विराट' भविष्यवाणी, 'सारे रिकॉर्ड तोड़ देंगे कोहली, बस नहीं तोड़ पाएंगे सचिन का ये एक रिकॉर्ड'

सहवाग ने कहा है कि कोहली सचिन का एक रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाएंगे

googleNewsNext

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पिछले कुछ सालों से क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट्स में दमदार बैटिंग कर रहे हैं। कोहली एक के बाद एक कई रिकॉर्ड तोड़ते जा रहे हैं। हाल ही में वह सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़कर दुनिया में सबसे तेजी से 10 हजार वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। अब तक 68 इंटरनेशनल शतक जड़ चुके विराट कोहली के बारे में माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में वह बैटिंग के लगभग सारे रिकॉर्ड तोड़ देंगे। 

धाकड़ बल्लेबाज रह चुके वीरेंद्र सहवाग ने कहा है कि कोहली नामक ये रन मशीन आने वाले दिनों में भी नहीं रुकेगी और इस खेल के महान बल्लेबाजों द्वारा बनाए गए बैटिंग के सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी लेकिन वह सचिन का एक रिकॉर्ड कभी नहीं तोड़ पाएंगे।
 
सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट मैचों में 53.78 की औसत से 51 शतकों की मदद से 15921 रन बनाए हैं, जो दुनिया में सर्वाधिक हैं। सहवाग ने कहा है कि कोहली के लिए सचिन के 200 टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड तोड़ना मुश्किल है। 

सहवाग ने इंडिया टुडे से कहा, 'सबको लगता है कि विराट कोहली बैटिंग के सारे रिकॉर्ड तोड़ देंगे।  मैंने भी कहा है कि वह सारे रिकॉर्ड तोड़ देंगे। सिर्फ एक रिकॉर्ड जो मुझे लगता है वह है 200 टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड, जिसे सचिन तेंदुलकर ने बनाया था। इसे तोड़ने के लिए आपको कम से कम 24 साल क्रिकेट खेलने की जरूरत पड़ेगी।'

सहवाग ने कहा, 'एक और चीज जो लोग लगातार कहते रहते हैं वह है अच्छे गेंदबाजों का अभाव जिनका कोहली अब सामना कर रहे हैं। दूसरे बल्लेबाज भी उसी तरह के गेंदबाजों का सामना कर रहे हैं लेकिन उनते रन नहीं बना रहे हैं।'

विराट कोहली ने अब तक अपने इंटरनेशनल करियर में 73 टेस्ट में 24 शतकों की मदद से 6331 रन बनाए हैं, जबकि 216 वनडे में 38 शतकों के साथ 10232 रन और 62 टी20 इंटरनेशनल में 18 अर्धशतकों की मदद से 2102 रन बनाए हैं।

Open in app