Ind vs Eng: चौथे टेस्ट में सिर्फ 6 रन बनाते ही कोहली करेंगे बड़ा कमाल, सचिन-विव रिचर्ड्स को छोड़ देंगे पीछे

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट की पहली पारी में सिर्फ 6 रन बनाते ही कोहली बड़ा कारनामा करेंगे और सचिन तेंदुलकर व विव रिचर्ड्स को पीछे छोड़ देंगे।

By सुमित राय | Published: August 24, 2018 01:22 PM2018-08-24T13:22:12+5:302018-08-24T13:22:12+5:30

Virat Kohli to reach 6000 run mark in Tests in 4th test against england, on course to better Sachin Tendulkar and viv richards | Ind vs Eng: चौथे टेस्ट में सिर्फ 6 रन बनाते ही कोहली करेंगे बड़ा कमाल, सचिन-विव रिचर्ड्स को छोड़ देंगे पीछे

विराट कोहली ने अब तक 69 टेस्ट मैचों की 118 पारियों में 5,994 रन बना चुके हैं।

googleNewsNext

नई दिल्ली, 24 अगस्त। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में 200 रन बनाए थे। इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट की पहली पारी में सिर्फ 6 रन बनाते ही कोहली बड़ा कारनामा करेंगे और सचिन तेंदुलकर व विव रिचर्ड्स को पीछे छोड़ देंगे।

चौथे मैच में 6 रन बनाते ही कोहली टेस्ट मैच में 6000 हजार रन पूरे कर लेंगे। कोहली इसी के साथ ही सबसे तेज 6000 रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर और विव रिचर्ड्स को पीछे छोड़ देंगे।

इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट 30 अगस्त से साउथैम्पटन में खेला जाना है और उस मैच की पहली पारी में अगर विराट कोहली 6 रन बना लेते हैं तो वह सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।

विराट कोहली ने अब तक 69 टेस्ट मैचों की 118 पारियों में 5,994 रन बना चुके हैं। जबकि सचिन तेंदुलकर और विव रिचर्ड्स ने 6000 रन के आंकड़ें तक पहुंचने के लिए 120 पारियां खेली थी। भारत की ओर से सबसे तेज 6000 रन बनाने का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम है। गावस्कर के नाम 117 पारियों में 6000 रन बनाने का रिकॉर्ड है।

टेस्ट मैचों में सबसे तेज 6000 रन पूरा करने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रैडमैन के नाम है। ब्रैडमैन ने यह रिकॉर्ड सिर्फ 68 पारियों में बनाया था। इसके बाद दूसरे नंबर वेस्टइंडीज के गैरी सोबार्स और ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ हैं, जिन्होंने टेस्ट मैच में 6000 रन बनाने के लिए 111 पारियां खेली है।

Open in app